Chhattisgarh Weather Update : बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवाओं के चलते आगामी दो दिनों में छत्तीसगढ़ के उत्तरी जिलों में बादल छाए रहने के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है, शेष जिलों में शुष्क रहने की संभावना है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई विशेष बदलाव की संभावना नहीं है, हालांकि न्यूनतम तापमान में मामूली गिरावट संभव है।आज राजधानी रायपुर में गरज-चमक के साथ हल्की बौछारें पड़ने की संभावना है।
छत्तीसगढ़ मौसम विभाग के मुताबिक, वातावरण में नमी के चलते 29-30 अक्टूबर को सरगुजा और बिलासपुर संभाग के साथ पूर्वी जिलों दंतेवाड़ा, कांकेर, कोरबा ,रायपुर, बिलासपुर, और जगदलपुर में बादल बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है।कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ वज्रपात भी हो सकता है, बाकी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा ।हालांकि रविवार से हवा की गति क्रमिक रूप से कम होकर 10-15 किमी प्रति घंटा हो सकती है।
29-30 अक्टूबर को गरज चमक के साथ बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवाओं के चलते प्रदेश में मौसमी गतिविधियों में वृद्धि हुई है जिसके चलते सरगुजा-बिलासपुर संभाग में 29-30 अक्टूबर को बारिश के आसार है। राज्य के विभिन्न हिस्सों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे , राजधानी रायपुर में गरज-चमक के साथ हल्की बौछारें पड़ने की संभावना बनी हुई है।नवंबर की शुरूआत से तापमान में तेजी से गिरावट आएगी और गुलाबी ठंड का अहसास होने लगेगा।