MP Breaking News
Mon, Dec 15, 2025

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन; ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ के नारे के साथ नेताओं ने दिखाया दम

Written by:Saurabh Singh
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दावा किया कि उनकी सरकार जनादेश के कारण नहीं, बल्कि वोट चोरी के चलते सत्ता से बाहर हुई। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने फर्जी वोटर्स का पर्दाफाश किया है और अभी और बड़े खुलासे होने बाकी हैं।
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन; ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ के नारे के साथ नेताओं ने दिखाया दम

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने मंगलवार को बिलासपुर के मुंगेली नाका स्थित ग्रीन गार्डन मैदान में ‘वोट चोर–गद्दी छोड़’ आमसभा का आयोजन कर जोरदार शक्ति प्रदर्शन किया। इस सभा में कांग्रेस नेताओं ने भाजपा सरकार पर वोट चोरी का गंभीर आरोप लगाते हुए जनता से उसे सत्ता से बेदखल करने की अपील की। नेताओं ने लोकतांत्रिक व्यवस्था को कमजोर करने और चुनावी प्रक्रिया में हेरफेर का दावा करते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा।

प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पूरे छत्तीसगढ़ में वोट चोरी के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चलाएगी। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार चुनाव आयोग पर दबाव डाल रही है और विकास, रोजगार जैसे मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए विपक्षी नेताओं को ईडी-सीबीआई के जरिए डराने का प्रयास कर रही है। पायलट ने तंज कसते हुए कहा कि पहले लगता था कि दाल में कुछ काला है, लेकिन अब पूरी दाल ही काली हो गई है।

लोग बाढ़ में त्रस्त सरकार जश्न में मस्त

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दावा किया कि उनकी सरकार जनादेश के कारण नहीं, बल्कि वोट चोरी के चलते सत्ता से बाहर हुई। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने फर्जी वोटर्स का पर्दाफाश किया है और अभी और बड़े खुलासे होने बाकी हैं। वहीं, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने भाजपा को ‘वोट चोर’ करार देते हुए कहा कि बस्तर में बाढ़ से लोग त्रस्त हैं, लेकिन सरकार जश्न में मस्त है। उन्होंने रायगढ़ में जल्द बड़े आंदोलन की घोषणा की।

जनता को एकजुट होकर जवाब देने का आह्वान

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत और पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने भी भाजपा पर हमला बोला। महंत ने विधानसभा चुनाव में 44 सीटों के रिकॉर्ड बदलने और फर्जी वोटिंग पर चुप्पी साधने का आरोप लगाया। सिंहदेव ने दावा किया कि चुनाव की तारीखें पहले भाजपा कार्यालय में तय होती हैं, फिर आयोग औपचारिक घोषणा करता है। सभा में राहुल गांधी द्वारा वोट चोरी के भंडाफोड़ को लेकर भी नेताओं ने भाजपा की आलोचना की और जनता को एकजुट होकर जवाब देने का आह्वान किया।