CG Minimum Wage/VDA hike: छत्तीसगढ़ के श्रमिकों और कर्मियों के लिए अच्छी खबर है। छग श्रम विभाग ने श्रमिकों कर्मियों के लिए महंगाई भत्ते की नई दर तय की है, जिसका लाभ 1 अक्टूबर से मिलेगा। यह नई दरें 45 अनुसूचित क्षेत्रों में काम करने वाले कृषि श्रमिकों और अगरबत्ती निर्माण में लगे श्रमिकों पर लागू होंगी।वही श्रमिकों के लिए 1 अक्टूबर 2024 से 31 मार्च 2024 तक न्यूनतम वेतन की दरें भी निर्धारित की गई हैं।
दरअसल, श्रमायुक्त छत्तीसगढ़ शासन द्वारा न्यूनतम वेतन अधिनियम 1948 के अंतर्गत 45 अनुसूचित नियोजनों, कृषि नियोजन एवं अगरबत्ती नियोजन में कार्यरत श्रमिकों के लिये DA का निर्धारण लेबर ब्यूरो शिमला द्वारा जारी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर वर्ष में दो बार (01 अप्रैल एवं 01 अक्टूबर) किया जाता है।अब विभिन्न अनुसूचित नियोजनों में कार्यरत् श्रमिकों के लिये 01 अक्टूबर 2024 से VDA निर्धारित की गई है।उक्त VDA में वृद्धि उपरांत अधिसूचित नियोजनों में कार्यरत श्रमिकों को 01अक्टूबर 2024 से 31 मार्च 2025 तक न्यूनतम वेतन की दरें निम्नानुसार देय होगी।
जानिए किस तरह होगी न्यूनतम वेतन वृद्धि
- लेबर ब्यूरों शिमला से प्राप्त औद्योगिक सूचकांक में जनवरी 2024 से जून 2024 के मध्य 2.40 बिन्दु की औसत वृद्धि हुई तदनुसार प्रति बिन्दु 20/- रूपये के मान से 45 अनुसूचित नियोजनों में कार्यरत श्रमिकों के परिवर्तनशील महंगाई भत्ता में प्रतिमाह 48/- रूपये की वृद्धि की गई।
- कृषि नियोजन में कार्यरत श्रमिकों हेतु लेबर व्यूरो शिमला से प्राप्त सूचकांक में 29 बिन्दु की औसत वृद्धि होने से 5/- रूपये प्रति बिन्दु के मान से 145/- रूपये प्रतिमाह परिवर्तशील महंगाई भत्ते में वृद्धि की गई।
- अगरबत्ती उद्योग में नियोजित श्रमिकों हेतु उपभोक्ता मूल्य सूचकांक में औसत वृद्धि के आधार पर परिवर्तनशील महंगाई भत्ते 7.21 रूपये प्रति हजार अगरबत्ती निर्माण में निर्धारित की गई।
- तम्बाखू (जिसमें बीड़ी बनाना भी सम्मिलित है) विनिर्माण में नियोजित श्रमिकों हेतु उपभोक्ता मूल्य सूचकांक में औसत वृद्धि के आधार पर परिवर्तनशील महंगाई भत्ते 28.30 रूपये प्रति हजार बीड़ी के मान से निर्धारित की गई।
अब अक्टूबर से मिलेंगे इतने रुपए
- नए महंगाई भत्ते के अनुसार, नॉन-स्किल लेबर को 10,948 रुपये, सेमी-स्किल लेबर को 11,598 रुपये, स्किल लेबर को 12,378 रुपये और हाई-स्किल लेबर को 13,158 रुपये मासिक वेतन मिलेगा।
- अकुशल ‘अ’ वर्ग के लिए 10,948 रुपये, ‘ब’ वर्ग के लिए 10,688 रुपये और ‘स’ वर्ग के लिए 10,428 रुपये निर्धारित किए गए हैं।
- अर्द्ध-कुशल ‘अ’ वर्ग के लिए 11,598 रुपये, ‘ब’ वर्ग के लिए 11,338 रुपये और ‘स’ वर्ग के लिए 11,078 रुपये निर्धारित किए गए हैं।
- कुशल ‘अ’ वर्ग के लिए 12,378 रुपये, ‘ब’ के लिए 12,118 रुपये और ‘स’ के लिए 11,858 रुपये निर्धारित किए गए हैं।
- उच्च कुशल ‘अ’ वर्ग के लिए 13,158 रुपये, ‘ब’ के लिए 12,898 रुपये और ‘स’ वर्ग के लिए 12,638 रुपये निर्धारित किए गए हैं।