राज्य सरकार ने 71 डाक्टर्स को किया नौकरी से बाहर, लंबे समय से थे गैरहाजिर

Published on -

रायपुर, डेस्क रिपोर्ट। कई बार नोटिस दिए जाने के बाद आखिरकार छत्तीसगढ़ सरकार ने कड़ा कदम उठाते हुए रायपुर के छह समेत राज्य के 71 चिकित्सकों को नौकरी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है, दरअसल विभागीय जानकारी के अनुसार ये डाक्टर बिना बताए पिछले तीन वर्षों से नौकरी पर नहीं आ रहे थे। निकाले गए डाक्टर्स में कुछ ने ड्यूटी पर छुट्टी न होने बावजूद छुट्टी के लिए आवेदन दे रखा था, और नौकरी से गैरहाजिर थे। चिकित्सकों के गैरहाजिर रहने की लगातार शिकायत मिलने और लंबे समय से चिकित्सा व्यवस्था बाधित होते देखकर स्वास्थ्य विभाग ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार के इस कदम के बाद से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप की स्थिति है।

यह भी पढ़ें… अशोकनगर में छात्र ने बनाए क्लास की छात्राओं के न्यूड वीडियो, FIR होने पर खाया जहर

निकाले गए डाक्टर्स में रायपुर सहित बलौदाबाजार, कवर्धा, महासमुंद सहित मैदानी जिलों के चिकित्सा अधिकारी शामिल हैं। रायपुर से छह में डा. अदिति शदाणी, डा. एके जायसवाल, डा. शेषनारायण चंद्राकर, डा. संतोष कुमार, जायसवाल, डा. डी. नरसिम्हा मूर्ति और डा. मानसी शदाणी की छुट्टी कर दी गई है। इसके अलावा बलौदाबाजार से छह, कवर्धा से पांच, महासमुंद से चार डाक्टरों को नौकरी से निकाल दिया गया है। हालांकि निकाले गए डाक्टर्स को विभाग ने नोटिस जारी किया था लेकिन डाक्टर्स ने न तो नोटिस का जबाव दिया और न ही ड्यूटी पर उपस्थिति दर्ज करवाई। जिसके बाद सरकार ने यह फैसला लिया।

 


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News