ग्वालियर, अतुल सक्सेना। ग्वालियर में रफ्तार पकड़ चुके कोरोना (Corona) का आंकड़ा पिछले कई दिनों से एक हजार के ऊपर ही है। रविवार को जारी हुई मेडिकल रिपोर्ट में 1208 मरीज पॉजिटिव (Positive) आये और 8 मरीजों की मौत (Death) हो गई। जबकि अच्छी बात ये है कि 1107 मरीज ठीक होकर घर भी पहुंचे।
जिला प्रशासन ने रविवार देर रात मेडिकल बुलेटिन जारी किया। मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक 4250 सेम्पलों की जांच हुई जिसमें 1208 मरीज पॉजिटिव (Positive) निकले। इस संख्या को मिलाकर अब तक जिले में 34260 व्यक्ति संक्रमित (Infected) हो चुके हैं। जिले में बचे हुए कुल एक्टिव केस 9135 हो गए हैं। रिपोर्ट में 8 मरीजों की मौत की जानकारी भी दी गई है जिसे मिलाकर मृतकों का आंकड़ा 337 पहुँच गया है।
ये भी पढ़ें – कोरोना : मध्यप्रदेश में तेजी से बढ़ रहा रिकवरी रेट
रविवार की रिपोर्ट में 1107 मरीजों के स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होने की जानकारी है। इस संख्या को मिलाकर अब तक स्वस्थ होकर घर जाने वालों की संख्या 24788 हो गई है। वहीं जिले में सस्पेक्टेड व्यक्तियों की संख्या 1032 है और कुल एक्टिव कंटेनमेंट क्षेत्र 444 हो गए हैं।