अशोकनगर, हितेंद्र बुधौलिया
मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर चरम पर है, आए दिन कोरोना के मामले सामने आ रहे है। प्रदेश के अशोकनगर में कोरोना का कहर लगातार जारी है। जिला पंचायत में पदस्थ एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जिसके बाद सरकारी दफ्तर में हड़कंप मच गया है। जिला पंचायत कार्यालय को सैनेटाइज करने के बाद ताला लगा दिया गया है. वहीं कोरोना पॉजिटिव आए कर्मचारी के संपर्क में आए लोगों को सूचीबद्ध किया जा रहा है।
वहीं अशोकनगर जिला पंचायत सीईओ बीएस जाटव ने बताया जो कर्मचारी कोरोना पोजिटिव निकला है, उसकी कुछ दिन से तबीयत खराब चल रही थी । इसी दौरान उसका कोविड-19 सेम्पिल लिया गया था जो पॉजिटिव निकला है। रिपोर्ट आने के बाद बीते कुछ दिन में इस कर्मचारी के संपर्क में आए लोगों को सूचीबद्ध किया जा रहा है । उसके आस पास रहने वाले लोगों के सैंपल लिए जाएंगे, साथ ही जो लोग उनके संपर्क में आए हैं उन सब को आग्रह किया गया है कि वो अपना सैंपलिंग करा लें और होम क्वॉरेंटाइन हो जाए।