भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।मध्यप्रदेश (madhya pradesh) में रविवार (sunday) का दिन कोरोना (corona) को लेकर और डराने वाली तस्वीर सामने लेकर आया। मध्य प्रदेश में जहां सरकार (government) लगातार यह दावा कर रही है कि वह कोरोना को किल कोरोना (kill corona) अभियान से कंट्रोल करने की भरसक कोशिश कर रही है ,रविवार को कुल 1,558 कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इन्हें मिलाकर मध्यप्रदेश में अब कुल कोरोना पॉजिटिव की संख्या 62,444 हो गई है। कोरोना के चलते अब तक 1,374 जाने जा चुकी है। इन सबके बीच एक सुखद खबर यह भी है कि कुल 47,467 लोग अब तक कोरोना से ठीक होकर घर वापस जा चुके हैं और नए एक्टिव केस मात्र 13,592 है ।
रविवार को सबसे ज्यादा नए मामले इंदौर में सामने आए जहां 265 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। दूसरे नंबर पर ग्वालियर में 218 भोपाल में 176 और जबलपुर में 138 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसके अलावा शिवपुरी मे 57 ,उज्जैन में 52, अलीराजपुर में 40 और विदिशा में 36 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए। भारी बारिश के चलते सरकार की यह दोहरी परेशानी हो गई है कि वह कोरोना से निपटे या फिर बाढ से।
हालात यह है कि भोपाल के सबसे बड़े कोविड सेन्टर चिरायु अस्पताल में ही बारिश के चलते पानी भर गया है और भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। कोरोना पॉजिटिव न थमने का सबसे बङा कारण राजनेताओं के क्षेत्रों में लगातार दौरे हैं जहां सोशल डिस्टेंसिंग की लगातार धज्जियां उड़ाई जा रही है और इसके चलते कहीं ना कहीं कोरोना का संक्रमण तेजी के साथ फैल रहा है।
इसका उदाहरण ग्वालियर चंबल संभाग ही है जहां पर ग्वालियर में आंकड़ा 200 के पार हो गया है ।वहीं दतिया, शिवपुरी और मुरैना में भी काफी बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव सामने आ रहे हैं जिसका साफ कारण पिछले दोनों बीजेपी का हुआ कार्यकर्ता सम्मेलन रहा है।