मध्यप्रदेश में कोरोना की स्थिति में हो रहा लगातार सुधार, रिकवरी रेट पहुंचा 75.5 प्रतिशत- गृह मंत्री

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट

देश भर में कोरोना का कहर लगातार जारी है, वहीं मध्य प्रदेश इससे अछूता नहीं है। वहीं रोजाना कोरोना के आकड़ों में इजाफा हो रहा है। प्रदेश में 930 नए कोरोना के मामले सामने आए है। वहीं संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं, मध्यप्रदेश द्वारा जारी हैल्थ बुलेटिन के हिसाब से आज कुल 19 हजार 862 जांचे की गई, जिसमें से कुल 930 पॉजिटिव रिपोर्ट पाई गई है। वहीं कुल 18 हजार 932 रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 117 कुल रिपोर्ट रिजेक्ट की गई है।

वहीं जारी रिपोर्ट के मुताबिक मध्यप्रदेश में कोरोना से संक्रमित मामलों की संख्या कुल 46 हजार 385 पहुंच चुकि है। वहीं एक्टिव केस की संख्या 10 हजार 232 है। अब तक कोरोना से ठीक होकर घर जाने वालों की संख्या 35 हजार 025 है। अब तक कोरोना ने प्रदेश के 1 हजार 128 लोगों की जान ले ली है।

वहीं प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एक वीडियो जारी किया है,  जिसमें उन्होंने कहा कि प्रदेश में 930 नए कोरोना के मामले सामने आए और 987 केस ठीक होकर डिस्चार्ज हुए। प्रदेश में रिकवरी रेट 75.5% हो गया है। अब हमने टेस्टिंग क्षमता बढ़ाकर 20,000 कर दी है। कोरोना केसों में जहां हम देश में पहले 15वें स्थान पर थे अब 16वें पर आ गए हैं।

 


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News