स्वास्थ्य मंत्री की पीसी में कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां, मानव अधिकार आयोग ने लिया संज्ञान

भोपाल डेस्क रिपोर्ट। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डा.प्रभु राम चौधरी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाई जाने के मामले को मानव अधिकार आयोग ने गंभीरता से लिया है। इंदौर में हुई इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर आयोग ने संबंधितो से इस मामले में प्रतिवेदन मांगा है।

सोनू सूद को मिली भारत की सबसे अमीर महिला, ट्वीट कर कही ये बात

14 महीनों के बाद प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी इंदौर प्रवास पर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कोरोना से निपटने के लिए व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अधिकारियों के साथ बैठक की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने बाकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की और इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कोरोना से निबटने के लिए इंदौर प्रशासन के द्वारा किए जा रहे उपायों के बारे में पत्रकारों को बताया। लेकिन इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोरोना से संबंधित प्रोटोकॉल का बिल्कुल ध्यान नहीं रखा गया। इंदौर शहर के सभी मंत्री, पार्टी के विधायक और नेता और पत्रकारों का एक साथ एक छोटे कमरे में जमावड़ा था। कोई सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं किया गया और कुल मिलाकर कोरोना प्रोटोकॉल को दरकिनार कर दिया गया। इसके चलते मानव अधिकार आयोग के सदस्य मनोहर ममतानी ने इसे मानव अधिकार हनन का मामला मानते हुए इंदौर के कमिश्नर और आईजी से 7 दिन के अंदर 9 बिंदुओं को लेकर जवाब मांगा है।


About Author
Virendra Sharma

Virendra Sharma