Corona Update : पिछले 24 घंटे में 15,510 नए केस, छह राज्यों में कोरोना में वृद्धि

Published on -
mp corona

नयी दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Ministry of Health) एक मार्च को जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Corona virus) के 15,510 नए केस सामने आए है। वही 106 लोगों ने अपनी जान गवाई है। देश के 6 राज्य महाराष्ट्र (Maharashtra) केरल (Kerala) पंजाब (Punjab) कर्नाटक (Karnataka) तमिलनाडु (Tamil Nadu)और गुजरात (Gujarat) में कोविड-19 के मामलों में तेजी से वृद्धि हुई है। करीबन 87.25 प्रतिशत कोरोना के मामले इन्हीं राज्यों से सामने आए हैं।

मंत्रालय का कहना है कि देश में कोरोना वायरस (Corona virus) का इलाज करा रहे लोगों की कुल संख्या में वृद्धि हुई है। जो अब 1,68,627 पहुंच गई है। संक्रमण के कुल मामलों का का 1.52 फीसदी है। मंत्रालय ने आगे कहा कि देश में संक्रमण का इलाज करा रहे लोगों की कुल संख्या का 84 फीसदी पांच 6 राज्यों में है।

यह भी पढ़े…राहुल गांधी ने 9 सेकंड में लगाए 13 पुशअप्स, 10वीं कक्षा के छात्र ने किया चैलेंज

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों (Latest data) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 11,288 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं। वहीं अब तक 1,07,86,457 मरीज कोरोना वायरस को मात देने में सफल रहे हैं। वही मरने वालों की संख्या 1,57,157 हो गई है। देश में कोरोना के एक्टिव मामले 1,68,627 हैं। मरीजों में 46.39 फीसदी मरीज महाराष्ट्र के है, इसके बाद केरल जहां 29.49 फीसदी लोग इस महामारी से जूझ रहे हैं।

मंत्रालय ने जानकारी दी कि , ‘‘15 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एक हजार से अधिक एक्टिव मरीज (Active patient) हैं। केरल और महाराष्ट्र में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या 10 हजार से अधिक है, जबकि बाकि 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एक्टिव मरीजों की संख्या एक हजार से दस हजार के बीच है।’’

बता दें कि ‘‘कोविड-19 टीकाकरण (Covid-19 Vaccination) का अगला चरण आज से उन लोगों के लिए शुरू हुआ है। आज प्रधानमंत्री (Prime minister) ने भी टीका लगवाया। वही जिनकी उम्र 60 वर्ष से अधिक है और ऐसे लोगों के लिए भी शुरू हुआ है। जिनकी उम्र 45 वर्ष से अधिक है लेकिन वे दूसरी अन्य गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं।

यह भी पढ़े…AICC ने बंगाल के लिए घोषित किये ऑब्जर्वर, MP के इस विधायक पर जताया भरोसा

 


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News