भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। देश में इस समय कोरोना पॉजिटिव पेशेंट (Corona Positive pateint) के मामले में भारत की राजधानी दिल्ली (Delhi) नंबर वन पर है। दिल्ली (delhi) में हर रोज 8 से 9 हजार लोग पॉजिटिव (Postive) आ रहे हैं। वही मरने वालों की भी संख्या दिल्ली में हर रोज 100 से 150 के बीच बनी हुई है। ऐसे में रोज इतने पेशेंट के पॉजिटिव सामने आने के बाद दिल्ली के अस्पतालों (Hospitals in delhi) में बेड की कमी (bed deficiency ) हो गई है। दिल्ली में बेड की कमी ना हो इसके लिए पश्चिम मध्य रेलवे मंडल ने दिल्ली को मोबाइल आइसोलेशन बेड (Mobile Isolation bed) उपलब्ध कराने की तैयारी कर ली है। यह आइसोलेशन बेड ट्रेन के कोच (train’s coach) में बनाए गए हैं और इन कोचों की खासियत ये है कि इनमें गैस सिलेंडर (Gas cylinder) की सुविधा भी है।
भोपाल में है 504 मोबाइल बेड
भोपाल रेल मंडल (bhopal rail mandal) ने लॉकडाउन (lockdown) के दौरान कोच के अंदर आइसोलेशन बेड (isolation bed) बनाने का काम किया था। इस दौरान 72 कोचों को मोबाइल आइसोलेशन कोच में बदला गया। एक कोच की अगर बात की जाए तो उसमें 7 आइसोलेशन बेड बनाए गए हैं। इसी तरह भोपाल के पास 504 आइसोलेशन बेड है। इन 504 बेड में से 20 कोच पहले ही दिल्ली भेजे जा चुके हैं। फिलहाल भोपाल मंडल के पास 52 मोबाइल कोच हैं। जिसमे 365 बेड हैं। यह कोच भोपाल के सुखी सेवनिया रेलवे स्टेशन यार्ड में खड़े हुए हैं। बता दें कि रेलवे मंडल के अलग-अलग रेल मंडलों में इस तरह के 5000 कोच तैयार है।
मध्यप्रदेश में नहीं पड़ी मोबाइल आइसोलेशन बेड की शुरुआत
रेलवे ने अस्पतालों में बेड़ों की कम संख्या को देखते हुए ट्रेन कोच में मोबाइल आइसोलेशन बैड तैयार किये थे। लेकिन अच्छी बात ये है कि अभी तक मध्यप्रदेश में इन ट्रैन कोच आइसोलेशन बेड की जरूरत नहीं पड़ी है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि भविष्य में अगर जरूरत पड़ती है तो जबलपुर, कोटा ओर रतलाम में पर्याप्त कोच हैं।