भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना (Corona) का तांडव जारी है। जहां पिछले 24 घंटे में 12384 नए केस मिले हैं और 75 ने इलाज के दौरान सांसे थमी है, वही राजधानी भोपाल (Bhopal) में करीब 9 हजार केस के सक्रिय हैं। कोरोना पर लगाम कसने के लिए जिला प्रशासन हर तरह के संभव प्रयास कर रही है बावजूद इसके कोरोना अपने पैर पसारता ही जा रहा है, इसी के चलते भोपाल पुलिस (Bhopal Police) ने कोरोना की रोकथाम के लिए नया प्लान तैयार किया है।
यह भी पढ़ें…मप्र में कोरोना का तांडव जारी- 12384 नए केस और 75 की मौत, सीएम ने बुलाई बड़ी बैठक
हर जगह की तरह राजधानी भोपाल में भी कोरोना कर्फ्यू (Corona curfew) लगा हुआ है जिसके लिए भोपाल पुलिस ने नया ट्रैफिक प्लान तैयार किया है जिसमें पुलिस ने शहर को 2 कैटेगिरी A और B में बांट दिया है और राजधानी को सील कर दिया गया है। A कैटेगिरी में जिन क्षेत्रों को रखा गया है वह पूरी तरह सील रहेंगे वही B कैटेगिरी में जिन क्षेत्र को रखा गया है उनमें आपातकालीन सेवाओं पर छूट रहेगी। A कैटेगिरी में 45 और B कैटेगिरी में 56 क्षेत्रों को रखा गया है। यहां देखे आपका क्षेत्र किस कैटेगिरी में है।