Bollywood Catfight In Celebs: बॉलीवुड की चमक दमक भरी दुनिया हमें जितना आकर्षित करती है वहीं इसके अंदर की कुछ ऐसी चीजें हैं जो किसी को भी हैरान कर सकती है। किसी सितारे की पर्सनल जिंदगी हो, लग्जरी लाइफ या फिर दो लोगों के बीच होने वाला प्यार या तकरार। यह सभी ऐसी चीजें हैं जो हमेशा ही फैंस के बीच चर्चा का विषय बनी रहती है।
बॉलीवुड में होने वाले लव एंगल की चर्चा तो खूब होती है लेकिन आज हम आपको इस इंडस्ट्री के कुछ सुपरस्टार के बीच में लड़ाई के बारे में बताते हैं, जिन्हें जानकर आप हैरान हो जाएंगे। छोटी-छोटी बातों से शुरू हुई यह लड़ाई इतनी ज्यादा बढ़ चुकी है कि कुछ सितारे तो आज तक एक दूसरे को देखना भी पसंद नहीं करते हैं।
बॉलीवुड इंडस्ट्री हमारे लिए मनोरंजन का एक साधन है लेकिन यहां काम करने वाले सितारों में आपसी मतभेद और कंपटीशन अक्सर ही देखने को मिलता है। सभी के बीच स्टारडम पाने के लिए जंग छिड़ी रहती है लेकिन हम आपको जो एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं उनकी लड़ाई या तो बॉयफ्रेंड की वजह से हुई है या फिर वह किसी एक के पति की वजह से एक दूसरे से भिड़ चुकी हैं।
इन एक्ट्रेस है बीच हुई Bollywood Catfight
रेखा और जया
रेखा और जया बच्चन दोनों ही अपने जमाने की मशहूर एक्ट्रेस हैं और इन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है। दोनों का संबंध सीधे तौर से अमिताभ बच्चन से है। जया जहां उनकी पत्नी है तो रेखा को उनके पुराने प्यार के तौर पर पहचाना जाता है।
जानकारी के मुताबिक इन दोनों के बीच अमिताभ बच्चन की वजह से बहुत लड़ाई झगड़ा हुआ था। रेखा जहां बिग बी को बेइंतहा चाहती थी तो वही जया उनसे शादी करने वाली थी और हर जगह रेखा और अमिताभ के रिलेशनशिप की चर्चा चल रही थी। वजह से इन दोनों दिग्गजों किसके बीच लड़ाई झगड़ा हुआ था और उनके बीच आई खटास आज तक जारी है।
प्रियंका और करीना
प्रियंका चोपड़ा और करीना कपूर दोनों ही इंडस्ट्री की बेबाक और बोल्ड एक्ट्रेस में गिनी जाती हैं। दोनों को कई फिल्मों में साथ काम करते हुए देखा चुका है लेकिन इनके बीच 36 का आंकड़ा है। ऐसा बताया जाता है कि इन दोनों को एक दूसरे के आमने सामने आना भी पसंद नहीं है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म एतराज के समय से दोनों के बीच दूरियों का सिलसिला शुरू हुआ था। फिल्म में पीसी को नेगेटिव किरदार में देखा गया था इसके बावजूद भी उनकी एक्टिंग को सराहना मिली थी। वहीं करीना के किरदार को का मांगा जा रहा था। यही वजह थी कि बेबो ने पीसी से दूरी बना ली थी, जो आज तक बनी हुई है।
ऐश्वर्या और रानी
ऐश्वर्या राय और रानी मुखर्जी को बहुत सी फिल्मों में साथ काम करते हुए देखा जा चुका है और यह अपने समय की पॉपुलर एक्ट्रेस में गिनी जाती हैं। लेकिन इन दोनों के बीच मतभेद होने की खबरें कई बार सामने आ चुकी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म चलते चलते में शाहरुख खान के साथ पहले ऐश्वर्या राय को कास्ट किया गया था लेकिन मेकर्स ने उन्हें रिप्लेस कर रानी मुखर्जी को ले लिया था। इस बात से ऐश नाराज हो गई थी, उनका कहना था कि रानी को पता था कि यह उनकी फिल्म है इसके बावजूद भी उन्होंने यह प्रोजेक्ट अपने हाथ में ले लिया।
दीपिका और कटरीना
इन दोनों एक्ट्रेस का नाम सामने आते ही हर किसी के दिमाग में जो पहला नाम आया होगा वह निश्चित तौर पर रणबीर कपूर का होगा क्योंकि वह दोनों एक्ट्रेस के साथ रिलेशनशिप में रह चुके हैं। हालांकि, अब इन तीनों की राहें अलग अलग हो चुकी है रणबीर ने आलिया से शादी कर ली है, दीपिका रणवीर सिंह के साथ खुश हैं और कटरीना ने विक्की कौशल को अपना जीवन साथी बना लिया है।
View this post on Instagram
लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में इन दोनों एक्ट्रेस की लड़ाई के बारे में जो जानकारी दी जाती है उसके मुताबिक जब रणबीर और दीपिका एक दूसरे को डेट कर रहे थे तब एक्टर की लाइफ में कटरीना ने दस्तक दी और उनकी वजह से रणबीर और दीपिका के रिश्ते में दरार आने लगी थी और उनका रिश्ता टूट गया था।
कंगना और तापसी
कंगना रनौत और तापसी पन्नू दोनों ही बॉलीवुड इंडस्ट्री की ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिन्हें हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखते हुए देखा जाता है। कई बार यह ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ जाती हैं।
इन दोनों के बीच लड़ाई झगड़ा तब शुरू हुआ था जब कंगना की बहन रंगोली ने तापसी को एक्ट्रेस की सस्ती कॉपी बोल दिया था। इसके बाद ट्विटर पर इन दोनों के बीच जमकर बार देखी गई थी पर आज भी कंगना को एक्ट्रेस पर निशाना साधते हुए देखा जाता है।