शादी के बाद पहली रात वर्जिनिटी चेक करने दुल्हन के साथ की क्रूरता, फिर किया इतना प्रताड़ित की गर्भ में हुई बच्चों की मौत

यह मामला इंदौर जिला कोर्ट में पहुंचा, कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए ससुरालवालों के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया।

Published on -

INDORE NEWS : बदलते दौर में भी सभ्य कहे जाने वाले समाज में कुरीतियाँ हावी है, आज भी इन कुरीतियों का दंश महिलायें झेल रही है, ऐसा ही एक मामला इंदौर में सामने आया है, यहाँ शादी के बाद दुल्हन की पहली रात वर्जिनिटी चेक करने अमानवीय तरीके अपनाए गए, पीड़िता ने इसके बावजूद अपनी शादी बचाने किसी से कुछ नहीं बोला, लेकिन उसके बाद भी ससुराल वालों की प्रताड़ना रुकी नहीं।

2019 में हुई थी पीड़िता की शादी 

मामला इंदौर के बाणगंगा इलाके में रहने वाली युवती का है, शादी की पहली रात वर्जिनिटी चेक करने की कुप्रथा के खिलाफ अदालत का सहारा लिया युवती का आरोप है कि शादी की रात उसके ससुराल वालों ने उसकी वर्जिनिटी चेक करने के लिए गलत तरीके अपनाए, जिससे उसे मानसिक और शारीरिक यातनाओं का सामना करना पड़ा। पीड़िता की शादी दिसंबर 2019 में भोपाल के एक युवक से हुई थी

 

लगातार प्रताड़ना के चलते अजन्मे बच्चों की गर्भ में ही मौत 

अगले कुछ सालों में पीड़िता गर्भवती हुई लेकिन ससुरालवालों की शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना के चलते उसका मिसकैरेज हो गया, इसके बाद पीड़िता फिर से माँ बनने वाली थी लेकिन पति की पिटाई के चलते अजन्मी बच्ची की पेट में ही मौत हो गई, पीड़िता ने मृत बच्ची को जन्म दिया। इसके बाद भी महिला पर अत्याचार रुके नहीं और पति और ससुरालवालों ने उसे मारना पीटना जारी रखा, इन सबके बावजूद पीड़िता ने एक बच्ची को जन्म दिया, उसे लगा बच्ची के जन्म के बाद हालात सुधर जायेगे लेकिन प्रताड़ित करने का क्रम ससुरालवालों का जारी रहा, इसके बाद महिला के देवर के साथ ससुरालवालों ने उसे मायके के लिए रवाना कर दिया, देवर भी महिला को आधे रास्ते में छोड़कर चला गया, पीड़िता अपनी मासूम बच्ची को लेकर मायके पहुंची और लंबा समय गुजर जाने के बाद भी उसे लेने न तो पति और ही ससुराल से कोई आया, जिसके बाद आखिरकार महिला ने पूरे मामलें की शिकायत करते हुए कोर्ट में अपील की, कोर्ट ने मामले की गंभीरता को समझते हुए ससुरालवालों के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया।

इस तरह के मामलों ने किया हैरान 

यह मामला इंदौर जिला कोर्ट में पहुंचा, कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए ससुरालवालों के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया, बताया जा रहा है कि महिला की शिकायत के बाद महिला एवं बाल विकास विभाग की जांच में भी यह खुलासा हुआ कि शादी की पहली रात उसके ससुरालजनों ने वर्जिनिटी चेक करने के लिए अमानवीय तरीके अपनाए थे। पीड़िता के आरोप है कि दहेज के लिए भी उस पर अत्याचार किए गए। इस पूरे मामलें को कोर्ट ने महिला उत्पीड़न का गंभीर मामला मानते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।


About Author

Sushma Bhardwaj

Other Latest News