नहीं रहे भाभी जी घर पर हैं के एक्टर दीपेश भान, पीछे छोड़ गए 3 साल का बेटा

Published on -
deepesh bhan

टेलीविजन के जाने माने शो भाभी जी घर पर हैं (bhabhi ji ghar par hai) के एक्टर दीपेश भान (Deepesh Bhan) का निधन हो गया है। वह इस शो में मलखान का किरदार निभाते थे। उनके इस किरदार को घर घर पसंद किया जाता रहा है। आज उनके निधन की खबर असिस्टेंट डायरेक्टर अभिनीत ने सभी फैंस को दी है।

हालांकि अभी तक उनके मौत की वजह सामने नहीं आई है लेकिन वह काफी कम उम्र में सबको छोड़ कर चलाए गए। उनके पीछे उनका 3 साल का बेटा भी है जिसे वह छोड़ कर चले गए। बताया जा रहा है कि वह शुक्रवार के दिन क्रिकेट खेलते खेलते अचानक गिर पड़े थे। ऐसे में उन्हें अस्पताल ले जाया गया। वहां उन्होंने दम तोड़ दिया। उनकी मौत के बाद आज सभी फैंस सदमे में है। उनकी फेमिली की भी हालत काफी ख़राब है।

शुरू हुई Amazon Prime Day सेल, सबसे सस्ते मिल रहे Iphone, इन गैजेट्स पर 75% डिस्काउंट

2019 में हुई थी शादी –

एक्टर दीपेश भान की शादी 2019 में हुई थी। उनकी पत्नी इंडस्ट्री के बाहर से है। उनकी शादी दिल्ली में हुई थी। उनका एक 3 साल का बेटा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर अपने बच्चे की जानकारी सभी फैंस को दी थी। उन्होंने पोस्ट शेयर कर लिखा था कि 14 जनवरी 2021 को हमें एक बेटे के जन्म के रूप में आशीर्वाद मिला है। आपकी दुआएं चाहिए।

गौरतलब है कि भाभी जी घर पर हैं सीरियल ने एक्टर को खूब फेम दिलाया है। इस शो में उनकी कॉमेडी उनकी एक्टिंग के लाखों लोग दीवाने है। इस सीरियल के पहले भी एक्टर को किंग कौन, कॉमेडी क्लब, भूतवाला, एफआईआर समेत बिंदास टीवी के चैंप और सुन यार चिल मार जैसे सीरियल में देखा जा चुका है।


About Author

Ayushi Jain

मुझे यह कहने की ज़रूरत नहीं है कि अपने आसपास की चीज़ों, घटनाओं और लोगों के बारे में ताज़ा जानकारी रखना मनुष्य का सहज स्वभाव है। उसमें जिज्ञासा का भाव बहुत प्रबल होता है। यही जिज्ञासा समाचार और व्यापक अर्थ में पत्रकारिता का मूल तत्त्व है। मुझे गर्व है मैं एक पत्रकार हूं।मैं पत्रकारिता में 4 वर्षों से सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया तक का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कंटेंट राइटिंग, कंटेंट क्यूरेशन, और कॉपी टाइपिंग में कुशल हूं। मैं वास्तविक समय की खबरों को कवर करने और उन्हें प्रस्तुत करने में उत्कृष्ट। मैं दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली से संबंधित विभिन्न विषयों पर लिखना जानती हूं। मैने माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएशन किया है। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन एमए विज्ञापन और जनसंपर्क में किया है।

Other Latest News