Stree 2: हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। दर्शकों ने इस फिल्म पर रिएक्शन देना भी शुरू कर दिए हैं। इस फिल्म में बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार का कैमियो देखने को मिला है। राजकुमार राव श्रद्धा कपूर की फिल्म में अक्षय की एंट्री ने धमाल मचा दिया। लेकिन अब यह भी पता चल चुका है कि इस हॉरर कॉमेडी के तीसरे हिस्से में अक्षय अहम किरदार में दिखाई देने वाले हैं।
Stree 3 में होंगे अक्षय
14 अगस्त को ‘स्त्री 2’ बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म की कहानी और सितारों की एक्टिंग की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ की जा रही है। अक्षय कुमार का कैमियो लोगों का दिल जीत रहा है। फिल्म के आखिर में अक्षय कुमार को सिर कटे की आत्मा अपने अंदर प्रवेश करवाते हुए देखा जाता है और वह खौफनाक राक्षस बन जाते हैं।
इस सीन से यह साफ तौर पर पता चलता है की फिल्म की तीसरी किस्त में अक्षय चंदेरी के अगले दानव बनाकर लौटने वाले हैं। दरअसल फिल्म में जिस सिर कटे का आतंक दिखाया गया है, वह अक्षय कुमार का पूर्वज है। यही कारण रहा कि वो उसे अंत के बाद अपना लेते हैं। इस सीन को देखकर ‘स्त्री 3’ को लेकर दर्शकों की एक्साइटमेंट अभी से बढ़ चुकी है। हालांकि, तीसरा पार्ट आने में काफी समय लगने वाला है।
अक्षय की फिल्म हुई रिलीज
‘स्त्री 2’ में अपने कैमियो का जलवा दिखाने के साथ अक्षय कुमार को खेल-खेल में भी देखा जाने वाला है। उनकी फिल्म आज सिनेमाघर में रिलीज हो चुकी है। यह कॉमेडी फिल्म है जिसमें तापसी पन्नू, फरदीन खान, प्रज्ञा जायसवाल, वाणी कपूर, आदित्य सेल और एमी विर्क जैसे कलाकार दिखाई देंगे।