नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे ने कम समय में ही सिनेमा जगत में काफी नाम कमा लिया हैं। वह अपने क्यूट अंदाज से फैंस का दिल जीत लेती हैं। अभी नए वर्ष में अनन्या का नया लुक सामने आया है। वह उसमें काफी डिफरेंट दिख रही हैं। अनन्या ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो काफी पसंद की जा रही हैं।
यह भी पढ़े…मध्यप्रदेश में संक्रमितो का एक दिन में आंकड़ा हजार के पार, पॉजिटिविटी रेट भी बढ़ी
हम आपको बता दें कि अनन्या एक्टिंग के साथ-साथ सोशल प्लेटफॉर्म पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। अभी हाल ही में उन्होंने अपने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से न्यू लुक के साथ अपनी ये तस्वीरें शेयर की हैं। और फोटोज को पोस्ट करते हुए अनन्या ने लिखा है, ‘नया साल, नई मैं’. महज घंटे भर में करीब चार लाख लोगों ने अनन्या की इस पोस्ट पर लाइक किया है. जिसमें वह बेहद हसीन नजर आ रही हैं। इस लुक को फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। साथ ही तस्वीरों पर कमेंट करते हुए फैंस अनन्या के न्यू लुक की तारीफ कर रहे हैं।
यह भी पढ़े…कोरोना काल में फर्जी शादियाँ करवाने के मामलें में तत्कालीन CEO के खिलाफ मामला दर्ज
ज्ञातव्य है कि अनन्या पांडेय की फिल्म गहराइयां अगले महीने रिलीज होने जा रही है। फिल्म के निर्देशक शकुन बत्रा है। इसके अलावा एक्ट्रेस फिल्म लाइगर में भी दिखेंगी।