Highest Paid Director: इंडस्ट्री के सबसे महंगे डायरेक्टर बने Siddharth Anand, फिल्म निर्देशन के लिए करोड़ों रुपए

Diksha Bhanupriy
Published on -

Highest Paid Director Of Bollywood: बॉलीवुड इंडस्ट्री रोज ही किसी न किसी बात के चलते चर्चा में बनी रहती है। कभी यहां किसी सितारे की फिल्म ब्लॉकबस्टर बन जाती है, तो कभी फ्लॉप हो जाती है। कोई रातों रात सुपरस्टार बन जाता है तो कोई सफलता चखने के बाद धड़ाम से नीचे गिर पड़ता है।

समय-समय पर सितारों की फीस से जुड़ी जानकारी भी सामने आती रहती है। फिल्म करने का कोई करोड़ों रूपया लेता है, तो किसी का कहना होता है कि उन्हें अपने को-स्टार के बराबर सैलरी नहीं दी गई है।

हाल ही में डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की फिल्म पठान ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया है और अकेले हिंदी बॉक्स ऑफिस पर इसने 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। इसके बाद अब सिद्धार्थ, यशराज स्पाई यूनिवर्स के अगले प्रोजेक्ट टाइगर वर्सेज पठान को लेकर चर्चा में बने हुए हैं और इसी बीच उनसे जुड़ी एक नई जानकारी सामने आई है, जो आपको हैरान कर देगी।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Yash Raj Films (@yrf)

Highest Paid Director बने सिद्धार्थ आनंद

आपको बता दें कि शाहरुख खान और सलमान खान की आने वाली फिल्म टाइगर वर्सेज पठान के लिए मेकर्स ने सिद्धार्थ आनंद को डायरेक्शन का काम संभालने के लिए मोटी रकम दी है। ये रकम इतनी ज्यादा है कि इसके हाथ लगते ही, वो इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा कमाने वाले डायरेक्टर बन चुके हैं।

सिद्धार्थ को मिले इतने करोड़

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डायरेक्टर को 40 करोड़ रुपए फीस सिर्फ फिल्म को डायरेक्ट करने के लिए दी गई है। रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया जा रहा है कि अब तक किसी भी निर्देशक को किसी फिल्म के लिए इतनी ज्यादा फीस नहीं दी गई है। इतना ही नहीं उन्होंने इस लिस्ट में अयान मुखर्जी को पछाड़ दिया है और पहले नंबर पर आ गए हैं।

पिछड़े अयान मुखर्जी

मीडिया रिपोर्ट्स में दी गई जानकारी के मुताबिक सिद्धार्थ आनंद अब अयान मुखर्जी से आगे हैं। वॉर 2 के निर्देशन के लिए अयान को 32 करोड़ रुपए दिए गए हैं, ये भी यशराज फिल्म्स का ही प्रोजेक्ट है। इसमें रितिक रोशन और जूनियर एनटीआर नजर आएंगे।

सिद्धार्थ ठुकरा चुके हैं 65 करोड़

किसी को भी ये बात जानकर हैरानी होगी लेकिन साउथ की बड़ी फिल्म निर्माता कंपनी मैत्री मूवी के मेकर्स की ओर से एक प्रोजेक्ट के लिए सिद्धार्थ से संपर्क किया गया था। लेकिन अपने बिजी शेड्यूल के चलते वो कंपनी के साथ हाथ नहीं मिला पाए और इस तरह से उन्होंने 65 करोड़ रुपए का ऑफर ठुकरा दिया।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।

Other Latest News