बॉलीवुड के इस स्टार को कोरोना ने लिया अपनी चपेट में, सोशल मीडिया के जरिए दी जानकारी

मनोरंजन, डेस्क रिपोर्ट। देश-दुनिया में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। भारत में कोरोना से संक्रमित होने वालो की संख्या 41 लाख पहुंच चुकि है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के हिसाब से बीते 24 घंटों में कोरोना के 90 हजार 633 नए मामने सामने आए है।

वहीं कोरोना की चपेट में बॉलीवुड भी आ चुका है। बॉलीबुड के इश्कजादे अर्जुन कपूर कोरोना संक्रमित पाए गए है। अर्जुन कपूर ने सोशल मीडिया के जरिए अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी। अर्जुन कपूर ने लिखा कि “ये मेरी ड्यूटी है कि मैं आप सब को अपने कोरोना से संक्रमित होनी की जानकारी साझा करु। मैं ठीक महसूस कर रहा हूं और मेरे लक्षण एसिम्प्टोमैटिक हैं। मैने डॉक्टर की सलाह पर खुद को होम क्वॉरेंटाइन कर लिया है।

https://www.instagram.com/p/CEydxJNp3mB/?utm_source=ig_embed

 

बताया जा रहा है कि कुछ दिन पूर्व बोनी कपूर का स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। बोनी कपूर और जान्हवी कपूर की कोरोना जांच नेगेटिव आई थी। बता दें कि इससे पहले बॉलीबुड मेगा स्टार अमिताभ बच्चन के साथ अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय और उनकी बेटी आराध्या कोरोना से संक्रमित पाई गई है। कोरोना को मात देकर ये सभी स्वस्थ्य होकर घर लौट चुके है। वहीं हालही में जेनेलिया देशमुख ने भी कोरोनो से संक्रमित होने की और उससे मात देनी की जानकारी अपने फैंस के साथ साझा की थी।

 


About Author
Gaurav Sharma

Gaurav Sharma

पत्रकारिता पेशा नहीं ज़िम्मेदारी है और जब बात ज़िम्मेदारी की होती है तब ईमानदारी और जवाबदारी से दूरी बनाना असंभव हो जाता है। एक पत्रकार की जवाबदारी समाज के लिए उतनी ही आवश्यक होती है जितनी परिवार के लिए क्यूंकि समाज का हर वर्ग हर शख्स पत्रकार पर आंख बंद कर उस तरह ही भरोसा करता है जितना एक परिवार का सदस्य करता है। पत्रकारिता मनुष्य को समाज के हर परिवेश हर घटनाक्रम से अवगत कराती है, यह इतनी व्यापक है कि जीवन का कोई भी पक्ष इससे अछूता नहीं है। यह समाज की विकृतियों का पर्दाफाश कर उन्हे नष्ट करने में हर वर्ग की मदद करती है। इसलिए पं. कमलापति त्रिपाठी ने लिखा है कि," ज्ञान और विज्ञान, दर्शन और साहित्य, कला और कारीगरी, राजनीति और अर्थनीति, समाजशास्त्र और इतिहास, संघर्ष तथा क्रांति, उत्थान और पतन, निर्माण और विनाश, प्रगति और दुर्गति के छोटे-बड़े प्रवाहों को प्रतिबिंबित करने में पत्रकारिता के समान दूसरा कौन सफल हो सकता है।

Other Latest News