चार साल के इंतजार के बाद हॉरर फिल्म छोरी का सीक्वल छोरी 2 आखिरकार रिलीज होने के लिए तैयार है। 2021 में आई इस फिल्म ने अपनी डरावनी कहानी और सामाजिक संदेश के चलते काफी सुर्खियां बटोरी थीं। अब इसका दूसरा पार्ट दर्शकों को फिर से डराने दस्तक दे रहा है। छोरी 2 का टीजर भी जारी कर दिया गया है, जिसे देखकर लोगों की रूह कांप गई है। फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर 11 अप्रैल से स्ट्रीम की जाएगी।
दिल दहलाने वाला टीजर आया सामने!
टीजर की शुरुआत एक बच्ची से होती है, जो खेत में अपनी मां को ढूंढ रही होती है, तभी कोई रहस्यमयी ताकत उसे कुएं में खींच लेती है। नुसरत भरूचा, जो फिल्म में मां बनी हैं, अपनी बच्ची ईशानी को ढूंढते हुए ऐसे खतरनाक माहौल में पहुंच जाती हैं, जहां सिर्फ डर और रहस्य छुपा है। टीजर में भूतिया ताकतों और एक मां (नुसरत भरुचा) के संघर्ष को दिखाया गया है। खासकर सोहा अली खान का डरावना लुक लोगों को काफी पसंद आ रहा है।

यूजर्स ने दी शानदार प्रतिक्रियाएं
लोगों का कहना है कि इसे थिएटर में रिलीज होनी चाहिए था।टीजर आते ही सोशल मीडिया पर लोगों की जबरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिली है। एक यूजर ने कहा कि “डर का माहौल बना दिया”, तो किसी ने लिखा, “ये तो वाकई बहुत डरावना है।” कई दर्शकों का मानना है कि इतनी शानदार हॉरर फिल्म को थिएटर में रिलीज करना चाहिए था, ताकि इसका असली डर महसूस किया जा सके।
ओटीटी पर कब और कहां देख पाएंगे?
बता दें कि छोरी 2 को भी पहले भाग की तरह अमेजन प्राइम वीडियो पर ही रिलीज किया जाएगा। 11 अप्रैल से यह फिल्म ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के लिए शुरू होगी। विशाल फुरिया के निर्देशन में बनी इस फिल्म में नुसरत भरूचा और सोहा अली खान के अलावा सौरभ गोयल और पल्लवी पाटिल जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। फिल्म का निर्माण टी-सीरीज ने किया है। ऐसे में अगर आप हॉरर फिल्मों के शौकीन हैं, तो छोरी 2 देख सकते हैं।