दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल ने, मौत की खबरों को एक सिरे से नकारा है। ईशा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी है। ईशा ने अपने पोस्ट में लिखा है कि मीडिया द्वारा दी गई जानकारी पूरी तरह भ्रामक है, पापा (यानी धर्मेंद्र) रिकवर कर रहे हैं, उनकी हालत में सुधार है। हम सब आपसे परिवार की प्राइवेसी को लेकर विनती करते हैं। पापा की हालत में सुधार हो रहा है इसके लिए दुआ करने को लेकर आप सभी का धन्यवाद।
आपको बता दें कल शाम से ही लगातार अपने चहीते अभिनेता का हाल जानने के लिए फैंस बार-बार सोशल मीडिया पर अपडेट ले रहे हैं। इसी बीच कई बार धर्मेंद्र के गुज़र जाने की खबरें भी सामने आ रही हैं। जिनको लेकर उनके बेटे सनी देओल और पत्नी हेमा मालिनी द्वारा भी बार-बार सोशल मीडिया पर खंडन किया जा रहा है।
View this post on Instagram
एक स्वर्णिम युग
धर्मेंद्र बॉलीवुड का एक स्वर्णिम युग रहे है। लंबे समय तक धर्मेंद्र ने फिल्मी दुनिया में राज किया है। उन्होंने साल 1960 में अर्जुन हिंगोरानी की फिल्म ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी जो एक प्रेम कहानी थी। उनकी हेमा मालिनी के साथ ऑन-स्क्रीन जोड़ी को लोगों ने काफी पसंद किया। अक्सर वह सोशल मीडिया पर अपने वीडियो को लेकर चर्चाओं में रहते हैं। धर्मेंद्र को लोगों ने खूब प्यार दिया। यही कारण है कि अब उनके तबियत की खबर जानने के लिए लोग अपडेट पर नजर बनाएं हुए हैं। दरअसल बॉबी देओल भी फिल्म ‘अल्फा’ की शूटिंग छोड़कर अपने पिता से अस्पताल में मिलने पहुंचे थे।
भारतीय सिनेमा जगत का सबसे खूबसूरत एक्टर
अस्पताल में अभिनेता धर्मेंद्र से मिलने अमीषा पटेल, सलमान खान, गोविंदा, शाहरुख खान समेत कई बड़े सितारे पहुंचे। धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म अभी रिलीज नहीं हुई है। उनकी आखिरी फिल्म ‘21’ रहेगी जिसे जल्द ही रिलीज किया जाएगा। दरअसल, फिल्म भारत-पाकिस्तान के बीच हुई जंग के जांबाज सोल्जर अरुण खेत्रपाल की कहानी पर बनी है। इस फिल्म में धर्मेंद्र ने अरुण खेत्रपाल के पिता एम. खेत्रपाल का रोल निभाया है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा ने अरुण खेत्रपाल की भूमिका निभाई है। बता दें कि धर्मेंद्र को भारतीय सिनेमा जगत का सबसे खूबसूरत एक्टर माना जाता रहा है। देवानंद ने भी एक बार उनसे कहा था कि मेरी शक्ल आपकी जैसी क्यों नहीं है।





