मुंबई, डेस्क रिपोर्ट। फरहान अख्तर और शिबानी डांडेकर आज शादी के बंधन में बनने जा रहे हैं । दूल्हा – दुल्हन की पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। जिसमें शिबानी ने लाल रंग का ऑफ सोल्जर गाउन पहना है, तो वहीं फरहान अख्तर ने काले रंग की पोशाक पहनी है।
बता दें कि शादी जावेद अख्तर और शबाना आजमी के खंडाला वाले घर में आयोजित की गई है। शादी की सजावट बहुत ही सिंपल और सुंदर तरीके से की गई है। तो वहीं शिबानी अपने वेडिंग ड्रेस में काफी ज्यादा सुंदर लग रही हैं। शादी के समारोह के दौरान करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य शामिल होंगे। इस दौरान रिया चक्रबर्ती , रितिक रोशन , रितेश सिधवानी , अनुषा दांडेकर, अमृता अरोड़ा, गौरव कपूर , मोनिका डोगरा और समीर कोचर, मियांग चांग भी मेहमान के तौर में शादी में शामिल होंगे।मेहमानों के लिए एक ड्रेस कोड भी निर्धारित किया गया है। उनसे निवेदन किया गया है कि, वह पेस्टल या सफेद रंग जैसे हल्के रंग के कपड़े ही पहन कर शादी में शामिल हो।
यह भी पढ़े … जबलपुर तेंदुआ संरक्षण मामले में मुख्य वन संरक्षक को अवमानना नोटिस होगा जारी
गुरुवार को मेहंदी फंक्शन के साथ फरहान अख्तर- शिबानी दांडेकर की शादी की शुरुआत की गई थी। जिसके बाद एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। जिसमें अभिनेत्री रिया चक्रबर्ती , बहन अनुषा और अपेक्षा दांडेकर ” मेहंदी लगा के रखना” गाने पर नजर आए। बता दें की फरहान और शिबानी की पहली मुलाकात रियालिटी शो “आई कैन डू इट” में हुई थी , जिसमें शिवानी एक प्रतिभागी थी और फरहान शो को होस्ट कर रहे थे।