Heeramandi: बॉलीवुड और टेलिविज़न इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस फ़रीदा जलाल ने अपनी लंबे और शानदार करियर में कई यादगार रोल किए हैं। उन्होंने न सिर्फ़ फ़ेमस TV शोज़ शरारत, बल्कि कई हिट फ़िल्मों जैसे कुछ कुछ होता है, में भी अपने अभिनय का जलवा बिखेरा है। फ़रीदा जलाल ने अपने टैलेंट और मेहनत के दम पर इंडस्ट्री में अपना अलग मुक़ाम हासिल किया है।
हाल ही में संजय लीला भंसाली की मशहूर वेब सीरीज़ हीरामंडी में उन्होंने क़ुदसिया बेग़म का किरदार निभाया, इस किरदार को लेकर उनकी ख़ूब सराहना हुई। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस सीरीज़ के दौरान फ़रीदा जलाल ने संजय लीला भंसाली को एक सीन करने से साफ़ मना कर दिया था? जी हाँ, बिलकुल सही सुना, हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में उन्होंने इस बात का ख़ुलासा किया है। चलिए अब आपको भी बता ही देते है कि वह सीन कैसा था।

सीन एक पार्टी का था
हाल ही में गलाटा इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में फ़रीदा ने ख़ुलासा किया है कि संजय लीला भंसाली ने जब उन्हें एक सीन के बारे में बताया तो वह सुनकर ठंडी पड़ गई। दरअसल, यह सीन एक पार्टी का था, जहाँ उनके किरदार के हाथ में शराब और सिगरेट होनी थी। फ़रीदा ने बताया कि यह सुनकर ही उन्हें बेहद असहज महसूस हुआ और उन्होंने तुरंत सीन को करने से इनकार कर दिया।
मैं कंफर्टेबल नहीं हूँ: फरीदा जलाल
उन्होंने संजय लीला भंसाली से कहा, सर मैं ये सीन नहीं कर पाऊंगी। उन्होंने आगे बताया कि मेरे करियर में मुझे ऐसे कई किरदार मिले, लेकिन मैंने हमेशा उन्हें मना किया है। मैं कंफर्टेबल नहीं हूँ, तो मैंने कहा सर मैं सिगरेट तो नहीं पकड़ पाऊंगी। फ़रीदा कि इस बात के बाद, संजय लीला भंसाली ने ना सिर्फ़ उनकी बातों का मान रखा बल्कि बिना किसी दबाव के सीरीज़ में से यह सीन हटवा दिया। फ़रीदा ने संजय लीला भंसाली की तारीफ़ करते हुए कहा कि वह कमाल के इंसान हैं, इतनी मुलाक़ातों में उन्होंने एक बार भी इस बात का ज़िक्र नहीं किया।
‘Heeramandi’ का सीक्वल लाने की तैयारी
हीरामंडी ने अपने पहले पार्ट में ही दर्शकों को अपनी कहानी, किरदारों और इस शानदार परफॉर्मेंस के ज़रिए दीवाना बना दिया। अब ख़बर यह है कि जल्द ही हीरामंडी का सीक्वल भी रिलीज़ होने वाला है, इसे लेकर फैंस में काफ़ी उत्साह नज़र आ रहा है। दर्शकों को उम्मीद है कि पहले पार्ट की तरह हीरामंडी का दूसरा पार्ट भी लाजवाब होगा। आपको बता दें, इस सीरीज़ में शर्मिन सहगल, अदिति राव हैदरी, सोनाक्षी सिन्हा, संजीदा शेख़, मनीषा कोईराला, और प्रतिभा रांटा जैसे दिग्गज कलाकारों ने एक साथ काम किया।