मुंबई,डेस्क रिपोर्ट। यदि आपको लगता है कि आप मिस इंडिया बनने योग्य हैं । तो बता दें कि का मिस इंडिया 2022 के लिए ऑडिशन शुरू हो चुके हैं। 14 फरवरी से फेमिना मिस इंडिया 2022 के ऑडिशन शुरू हो चुके हैं और रजिस्ट्रेशन पोर्टल भी खुल चुके हैं। सूत्रों के मुताबिक मिस इंडिया के इस सीजन में नेहा धूपिया भतार मेंटर नजर आएंगी। VLCC द्वारा प्रदर्शित मिस इंडिया 2022 के ऑडिशंस के लिए उम्मीदवार www.missindia.com पर विजिट कर सकते हैं ।
यह भी पढ़े … Valentine’s Day पर चर्चा का विषय बना “Boyfriend On Rent” पोस्टर, जानिए हकीकत
मिस इंडिया को अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको इसके एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को जानना जरूरी है । बता दें की फेमिना मिस इंडिया बनने के लिए आपकी हाइट बिना हिल्स के 5 फिट 3 इंच होनी चाहिए। महिला सिंगल और अनमैरिड होना भी जरूरी है, मतलब जिन महिलाओं की शादी अब तक नहीं हुई है केवल वही मिस इंडिया 2022 के लिए अप्लाई कर सकती है, तलाकशुदा महिलाएं भी इसके लिए eligible नहीं है। बता दें कि महिला भारत भारतीय पासपोर्ट होल्डर होनी चाहिए।
पिछले साल कोरोना महामारी के कारण मिस इंडिया 2022 के ऑडिशन को ऑनलाइन आयोजित किया गया था । कोरोना महामारी के कारण देश और विदेश दोनों ही स्तर वाले कई events को रद्द किया गया था या फिर उन्हें ऑनलाइन आयोजित किया गया था । अब तक इसकी पुष्टि नहीं की गई है कि यह ऑडिशंस ऑनलाइन होंगे या फिर ऑनलाइन यह तो समय के साथ ही पता चलना संभव है।