Ira Nupur Wedding: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की बेटी इन दिनों अपनी शादी के चलते चर्चा में बनी हुई हैं। वह अपने मंगेतर नूपुर शिखरे के साथ शादी करने जा रही हैं। कपल ने मुंबई में 3 जनवरी को परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में रजिस्टर्ड वेडिंग की है। अब ये दोनों अपनी शादी के लिए उदयपुर पहुंच चुके हैं और यहां पर जिस अंदाज में इनकी शादी हो रही है उसने सभी का ध्यान अपनी और खींच लिया है।
मुंबई में हुई रजिस्टर्ड वेडिंग में भी नूपुर शिखरे को घोड़ी पर बारात लेकर नहीं बल्कि स्पोर्ट्स शूज पहनकर दौड़ लगाते हुए अपनी दुल्हनिया के पास जाते देखा गया था। इस दौरान वह बनियान और शॉर्ट्स में नजर आए और रजिस्टर्ड वेडिंग भी इसी अंदाज में की। वहीं इरा को भी इस दौरान बहुत ही साधारण अवतार में देखा गया था और उनके साथ बाद में नूपुर शेरवानी पहने दिखाई दिए थे। अब इनकी उदयपुर में हो रही शादी भी काफी कूल अंदाज़ में की जाने वाली है।
महाराष्ट्रीयन अंदाज में कूल वेडिंग
यह कपल राजस्थान के उदयपुर में शादी करने वाला है। इन दोनों की ग्रैंड इंडियन वेडिंग करीबी रिश्तेदारों और परिजनों के बीच महाराष्ट्र अंदाज में की जाने वाली है। सोशल मीडिया के जरिए इरा खान को अपनी शादी की हर जानकारी फैंस के साथ शेयर करते हुए देखा जा रहा है। यह तस्वीर इतनी कमाल की है कि सभी का ध्यान खींच रही है।
वर्कआउट करते दिखे मेहमान
इरा ने इंस्टाग्राम के जरिए जो तस्वीरें शेयर की है वह काफी कमाल की है। इनमें मेहमानों को वर्कआउट करते और सिर के बल खड़े हुए देखा जा रहा है। तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा “क्या हमारी शादी वर्कआउट के बिना हो सकती है?” तस्वीर सामने आने के बाद इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है और फैंस इस पर जमकर कमेंट करते दिखाई दे रहे हैं।
View this post on Instagram
लोगों ने जमकर किए कमेंट
इरा खान और नूपुर शिखरे की शादी की तस्वीर सामने आते ही इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है। तस्वीरों में खुद इरा और नूपुर भी मेहमानों के साथ वर्कआउट कर रहे हैं। इस दौरान सभी से हेडस्टैंड और पुशअप्स जैसी एक्सरसाइज करवाई गई। तस्वीर सामने आने के बाद लोगों ने इस पर तरह-तरह के कमेंट भी किए। एक यूजर ने कहा दोनों को शादी की बधाई हो। दूसरे ने कहा महंगी चीज है और फैंसी कपड़े साथ नहीं देते हेल्थ मैटर करती है। एक अन्य यूजर ने कहा बहुत सही है कुछ अलग और प्रैक्टिकल। इसके अलावा कई सारे कमेंट तस्वीरों पर देखे जा रहे हैं।