IIFA Awards 2022 का पूरी दुनिया में बज रहा डंका, यहां जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड

Published on -

मनोरंजन, डेस्क रिपोर्ट। IIFA Awards 2022 : 2 जून से 4 जून तक अबू धाबी में चल रहे IIFA Awards का समापन हो गया। बॉलीवुड के सितारों ने अपनी परफॉरमेंस से IIFA में चार चाँद लगा दिए। अवार्ड नाईट के आखिरी दिन मुख्य कैटेगरी में अवार्ड दिए गए। आइये जानते हैं कौन अपने नाम कर गया कौनसी ट्रॉफी।

बेस्ट प्लेबैक सिंगर- मेल और फीमेल
गायक जुबिन नौटियाल (Jubin Nautiyal) ने बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड अपने नाम किया। उन्हें यह अवार्ड फिल्म शेरशाह के गीत ‘रातां लम्बियां’ के लिए दिया गया। वहीं इसी फिल्म के इसी गीत के लिए बेस्ट प्लेबैक सिंगर फीमेल का खिताब गायिका असीस कौर (Asees Kaur) ने जीता।

यह भी पढ़ें – गले में डालकर छिपकली IIFA पहुंचे हनी सिंह, ए.आर. रहमान के सामने हुए नतमस्तक, जाने फिर क्या हुआ

बेस्ट डेब्यू – मेल और फीमेल
बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी (Ahan Shetty) को बेस्ट डेब्यू मेल का अवॉर्ड दिया गया। फिल्म ‘तड़प’ के लिए यह अवार्ड अहान ने अपने नाम किया। वहीं अभिनेत्री शरवरी वाघ (Sharvari Wagh) ने बेस्ट डेब्यू फीमेल का अवार्ड, अपनी फिल्म ‘बंटी और बबली 2’ के लिए जीता।

बेस्ट सपोर्टिंग रोल- मेल और फीमेल
बेस्ट सपोर्टिंग रोल मेल के लिए दमदार अभिनेता पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) ने दांव मारा। फिल्म ‘लूडो’ (Ludo) में अपनी अदाकारी के लिए उन्हें यह अवार्ड दिया गया। बेस्ट सपोर्टिंग रोल फीमल का अवॉर्ड फिल्म ‘मिमी’ (Mimi) के लिए अभिनेत्री सई ताम्हणकर (Sai Tamhankar) ने अपने नाम किया।

यह भी पढ़ें – अक्षय कुमार की ‘सम्राट पृथ्वीराज’ को मिला एक और बड़ा खिताब

बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस
सभी को इंतजार होता है इसी कैटेगरी के विजेताओं के नाम जानने का। तो बता दें, कि बेहतरीन अभिनेता विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने इस साल का बेस्ट एक्टर का आईफा 2022 अवॉर्ड अपने नाम किया है। फिल्म सरदार उधम के लिए उन्होंने यह अवार्ड जीता। विक्की कौशल ने अपना अवॉर्ड दिवंगत अभिनेता इरफान खान को डेडिकेट किया। दरअसल विक्की से पहले इरफान को ही ये रोल अप्रोच किया गया था। बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड फिल्मी ‘मिमी’ में अपने दिल छूने वाले अभिनय के लिए अभिनेत्री कृति सेनन (Kriti Sanon) को दिया गया।


About Author

Ram Govind Kabiriya

Other Latest News