बठिंडा हाईकोर्ट पहुंची कंगना रनोट, महिला को लेकर किया था विवादित ट्वीट

Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। अपने बेबाक बयानों के लिए हमेशा सुर्खियों में रहने वाली बॉलीवुड क्वीन कंगना कंगना रनोट आज अपने एक पुराने विवादित ट्वीट के लिए बठिंडा हाईकोर्ट में पेश हुई है। इस ट्वीट के लिए उन पर मानहानि का मुकदमा दर्ज किया गया था।

दरअसल, किसान आंदोलन के दौरान कंगना ने एक 87 साल की बुजुर्ग को 100-100 रुपए लेकर धरने में शामिल होने वाली औरत कहते हुए ट्वीट किया था। जिसके बाद बठिंडा के गांव बहादुरगढ़ जंडिया की रहने वाली महिला किसान महिंदर कौर ने कंगना के खिलाफ कोर्ट में केस दायर कर दिया था। बुजुर्ग महिला धरने के दौरान दादी के नाम से मशहूर हुई थी।

इसी मामले में शुक्रवार को कंगना को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा गया था, जिसके बाद उन्होंने बठिंडा की कोर्ट में समन किया था। इस केस की अगली सुनवाई 11 जुलाई को होगी। इस केस में राहत पाने के लिए कंगना ने हाईकोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया था।

ये भी पढ़े … 36वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी करेगा गुजरात

आपको बता दे, कंगना के विवादित ट्वीट के बाद महिंदर कौर ने 4 जनवरी 2021 को कोर्ट में मानहानि का केस दायर किया था, जिसकी करीबन 13 महीने सुनवाई होने के बाद कोर्ट ने कंगना को समन जारी करते हुए कोर्ट में पेश होने के लिए कहा था।

भ्रम में थी कंगना रनोट

इस विवादित ट्वीट के बाद कंगना ने कहा था कि वह महिंदर कौर को बिलकिस बानो समझ बैठी थी। दरअसल, बिलकिस बानो सीएए-एनआरसी के खिलाफ शाहीन बाग में चले धरना प्रदर्शन का चेहरा थी।

महिंदर कौर ने अपनी याचिका में कहा था कि कंगना ने उनकी तुलना किसी और महिला से की और उनके द्वारा किए गए ट्वीट से उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है।


About Author

Manuj Bhardwaj

Other Latest News