मुंबई, डेस्क रिपोर्ट। हमेशा ही अपने विवादित बयानों ट्वीट्स को लेकर सुर्खियां बटोरने वाले कमाल आर खान अपने अजीबोगरीब फिल्म रिव्यू के लिए जाने जाते हैं। KRK को अक्सर ही बॉलीवुड फिल्मों और स्टार्स पर निशाना साधते हुए देखा जाता है। अपने विवादित बयान के चलते कई बार वह मुसीबत में भी फंस जाते हैं। एक बार फिर केआरके ने अपने ट्वीट से फैंस को हैरान कर दिया है। KRK ने बताया है कि वह RSS ज्वाइन करने जा रहे हैं।
कुछ दिनों पहले केआरके ने सभी लोगों को उस समय हैरत में डाल दिया था जब उन्होंने यह बताया था कि वह अब फिल्मों का रिव्यू नहीं करेंगे। अब एक और ट्वीट करते हुए उन्होंने कहा है कि यह बिल्कुल कंफर्म है कि मैं आरएसएस ज्वाइन करने के लिए नागपुर जाने वाला हूं। केआरके के इस ट्वीट को देखकर फैंस बहुत हैरान है और अलग-अलग रिएक्शन देते दिखाई दे रहे हैं।
Must Read- उज्जैन: शिव की महिमा सुनाएगी महाकाल लोक में लगी हर मूर्ति, QR कोड स्कैन करते ही आएगी जानकारी
एक सोशल मीडिया यूजर ने केआरके के ट्वीट पर कमेंट करते हुए कहा कि आप आरएसएस ज्वाइन मत करिए आप फिल्मों के देवियों में ही अच्छे हैं। दूसरे यूजर ने उनसे उनके ज्वाइनिंग वाले दिन का ब्लॉक शेयर करने की मांग की है। एकानी यूजर ने कहा कि वहां होने वाली चीजों के बारे में जानने में मजा आने वाला है। इसके अलावा यूजर्स उनके ट्वीट पर तरह तरह के कमेंट करते नजर आ रहे हैं।
It’s final and confirmed. Soon, I will go to Nagpur to join #RSS officially.
— KRK (@kamaalrkhan) September 29, 2022
जो पहले केआरके ने यह ट्वीट किया था कि बहुत कुछ हो चुका है और मेरे पास दो ऑप्शन है या तो मैं मुंबई छोड़ दूं या फिर फिल्मों का रिव्यू बनाना छोड़ दूं। दूसरा ऑप्शन को चुना है और अब रितिक रोशन की फिल्म विक्रम वेधा आखिरी फिल्म होगी जिसका मैं रिव्यू करूंगा। KRK के इस ट्वीट के बाद फैंस काफी निराश हो गए थे और उनसे फिल्मों के रिव्यू देना बंद नहीं करने की अपील की थी।
हमेशा सुर्खियों में रहने वाले कमाल आर खान पिछले दिनों एक विवादित ट्वीट के मामले में जेल की हवा भी खा चुके हैं। इसके अलावा एक महिला फिटनेस ट्रेनर ने उन पर छेड़खानी का आरोप लगाया था। इन दोनों मामलों की वजह से केआरके को अपने 10 दिन जेल में गुजारने पड़े थे। इस दौरान उनके बेटे ने अपने पिता को बचाने की लोगों से अपील भी की थी। जेल से बाहर आने के बाद केआरके ने जेल में गुजारे अपने वक्त के बारे में भी लोगों को बताया था।