L2 Empuraan Box Office Collection,भाईजान ने बिगाड़ दी ‘एल2: एमपुरान’ की पिक्चर, कलेक्शन में भारी गिरावट

पहले दिन की शानदार ओपनिंग के बाद दूसरे दिन 45% की गिरावट, क्या वीकेंड में वापसी कर पाएगी फिल्म?सलमान खान की ‘सिकंदर’ की रिलीज से पहले ही फिल्म की रफ्तार धीमी पड़ गई है।

पृथ्वीराज सुकुमारन और मोहनलाल की फिल्म ‘एल2: एमपुरान’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था, लेकिन दूसरे दिन कलेक्शन में बड़ी गिरावट देखने को मिली। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 21.5 करोड़ की कमाई की थी, लेकिन दूसरे दिन यह घटकर 11.75 करोड़ रह गया। सलमान खान की ‘सिकंदर’ की रिलीज से पहले ही फिल्म की रफ्तार धीमी पड़ गई है।

कुछ लोगों ने फिल्म की तारीफ की, खासकर सिनेमैटोग्राफी और प्रोडक्शन वैल्यू की, लेकिन कईयों को तो सेकंड हाफ धीमा और स्टोरी कमजोर लगी। इसके अलावा, 28 मार्च को दूसरी फिल्में जैसे ‘वीरा धीरा सूरन’ और ‘रॉबिनहुड’ रिलीज हुईं, जिससे ऑडियंस बंट गई। और हां, सलमान भाईजान की ‘सिकंदर’ की रिलीज 30 मार्च को होने वाली है, जिसके एडवांस बुकिंग की चर्चा ने भी ‘एल2: एमपुरान’ की हवा हालत टाइट करदी।

MP

पहले दिन रिकॉर्ड तोड़ने के बाद दूसरे दिन क्यों गिरी कमाई?

वैसे तो भाई, ‘एल2: एमपुरान’ ने 27 मार्च को रिलीज होते ही मलयालम सिनेमा में इतिहास रच दिया था। सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 21.5 करोड़ रुपए की कमाई करके सबसे बड़ी मलयालम ओपनिंग का रिकॉर्ड बनाया। मलयालम वर्जन ने अकेले 19.45 करोड़ कमाए, और कोच्चि, त्रिवेंद्रम जैसे शहरों में 90% से ज्यादा कमाई देखी गई। लेकिन दूसरे दिन यानी 28 मार्च को फिल्म की कमाई में करीब 45% की गिरावट आई, और ये सिर्फ 11.75 करोड़ ही कमा पाई। मलयालम की कमाई भी 61.02% से घटकर 42.13% पर आ गई, और हिंदी वर्जन की कमाई तो सिर्फ 4.69% रही। अब सवाल ये है कि ऐसा क्यों हुआ? एक तो पहले दिन का क्रेज फैन बेस और एडवांस बुकिंग की वजह से था, जिसमें 19.4 करोड़ की प्री-सेल्स हुई थीं। लेकिन दूसरे दिन खुद से आने वाली ऑडियंस कम रही, और मिक्स्ड रिव्यूज ने भी असर डाला

क्या वीकेंड में वापसी कर पाएगी ‘एल2: एमपुरान’?

दो दिनों में फिल्म ने इंडिया में 33.25 करोड़ नेट कमा लिए हैं, और वर्ल्डवाइड 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है, जो मलयालम सिनेमा के लिए बड़ी बात है। ओवरसीज में फिल्म ने 60 करोड़ से ज्यादा कमा लिए हैं, और इंडिया ग्रॉस 40 करोड़ के आसपास है। लेकिन देश में 44-45% की गिरावट चिंता की बात है। आज 29 मार्च को सुबह के शोज में मलयालम ऑक्यूपेंसी 40.70% रही, जो ठीक-ठाक है, लेकिन हिंदी में सिर्फ 5.08%। वीकेंड होने की वजह से शनिवार-रविवार को कलेक्शन बढ़ने की उम्मीद है, लेकिन ‘सिकंदर’ की रिलीज एक बड़ी चुनौती है। सलमान खान की फिल्म का एडवांस बुकिंग पहले से ही जोरों पर है, और हिंदी ऑडियंस का ध्यान उसी तरफ है। ‘एल2: एमपुरान’ को अगर लंबा चलना है, तो मलयालम ऑडियंस और देश के बाहर के मार्केट पर निर्भर रहना होगा। कुछ ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि फिल्म वीकेंड में 50 करोड़ नेट तक पहुंच सकती है, लेकिन इसके लिए पॉजिटिव वर्ड-ऑफ-माउथ जरूरी है। मलयालम सिनेमा पहले भी ‘मंजुम्मेल बॉयज’ (140 करोड़) और ‘आवेशम’ (85 करोड़) जैसी फिल्मों से कमाल कर चुका है, लेकिन ‘एल2: एमपुरान’ को ‘सिकंदर’ की सुनामी से बचना होगा। मोहनलाल की स्टार पावर और पृथ्वीराज की डायरेक्शन की तारीफ हो रही है, लेकिन स्टोरी पर मिक्स्ड रिएक्शन इसकी राह मुश्किल कर सकते हैं।


About Author
Ronak Namdev

Ronak Namdev

मैं रौनक नामदेव, एक लेखक जो अपनी कलम से विचारों को साकार करता है। मुझे लगता है कि शब्दों में वो जादू है जो समाज को बदल सकता है, और यही मेरा मकसद है - सही बात को सही ढंग से लोगों तक पहुँचाना। मैंने अपनी शिक्षा DCA, BCA और MCA मे पुर्ण की है, तो तकनीक मेरा आधार है और लेखन मेरा जुनून हैं । मेरे लिए हर कहानी, हर विचार एक मौका है दुनिया को कुछ नया देने का ।

Other Latest News