मुंबई| महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है। चुनाव का परिणाम 24 अक्टूबर को आएगा। सुबह 7 बजे से ही मतदान केंद्रों पर वोटरों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। आम से लेकर ख़ास तक हर हर कोई अपने मताधिकारी का उपयोग करने लम्बी लाइनों में दिखा| लोकतंत्र के इस महाकुंभ में आहुति देने के लिए सेलिब्रिटीज भी वोटिंग बूथों पर पहुंचे और लोगों से भी वोट देने की अपील की| बॉलीवुड के कई सितारे वोट देने मतदान केंद्र पहुंचे। इनमें आमिर खान, ऋतिक रोशन, माधुरी दीक्षित, गोविंदा, प्रीति जिंटा और गुलजार का नाम प्रमुख है| वहीं सचिन तेंदुलकर ने अपनी पत्नी अंजली और बेटे अर्जुन के साथ बांद्रा (पश्चिम) के पोलिंग बूथ पर मतदान किया।
