Monali Thakur : बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में देने वाली मोनाली ठाकुर की लाइव शो में अचानक से तबियत बिगड़ गई, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जो कि पश्चिम बंगाल के कूचबिहार का बताया जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो स्टेज पर ही सिंगर की सांस फूलने लगी थी। जिसके बाद एंबुलेंस के माध्यम से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
सिंगर ने मांगी माफी
अपनी आवाज से फैंस को दीवाना बनाने वाली सिंगर मनाली ठाकुर ने लाइव परफॉर्मेंस के दौरान लोगों से माफी मांगी। उन्होंने कहा, “मैं आप सभी से माफी मांगना चाहती हूं। दरअसल, शो कैंसिल होने वाला था क्योंकि मैं आज बीमार हूं।” इसके बाद उनकी हालत बिगड़ने लगी, इसलिए कार्यक्रम को बीच में ही रोक दिया गया।
फैंस परेशान
इस खबर से फैंस काफी ज्यादा चिंतित है और वह सिंगर की ठीक होने के लिए भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं। बता दें कि उन्होंने सवार लूं और मोह-मोह के धागे जैसे सोंग्स गाए हैं।