नहीं रहे ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के नट्टु काका “घनश्याम नायक”, 77 वर्ष की उम्र में निधन

मुंबई, डेस्क रिपोर्ट। सोनी सब (Sony Sab) के ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (TMKOC) में नट्टू काका (nattu kaka) की भूमिका निभाने के लिए पहचाने जाने वाले वयोवृद्ध अभिनेता घनश्याम नायक (ghanshyam nayak) नहीं रहे। प्रतिभाशाली कलाकार का रविवार (3 अक्टूबर) को मुंबई में निधन हो गया। वह 77 वर्ष के थे।

लंबे समय तक चलने वाले टीवी धारावाहिक तारक महेता का उल्टा चश्मा में ‘नट्टू काका’ के नाम से प्रसिद्ध वयोवृद्ध अभिनेता घनश्याम नायक का आज 77 वर्ष की आयु में निधन हो गया। तारक मेहता का उल्टा चश्मा के निर्माता असित कुमार मोदी ने आज शाम ट्विटर पर निधन की जानकारी दी। घनश्याम नायक (नट्टू काका) ने रविवार शाम करीब साढ़े पांच बजे मुंबई के सुचक अस्पताल (Suchak hospital) में अंतिम सांस ली। पिछले साल वरिष्ठ अभिनेता की गर्दन में 8 गांठ पाए जाने के बाद उनकी सर्जरी हुई थी। कैंसर (cancer) का पता चलने के बाद उन्होंने कीमोथेरेपी सत्र लेना शुरू कर दिया था।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi