अब OTT पर धमाल मचाएगी ‘टाइगर 3’, जानें कब और कहां कर सकते हैं एंजॉय

TIGER

Tiger 3: महेश शर्मा की धमाकेदार डायरेक्टेड फिल्म टाइगर 3 दिवाली के मौके पर रिलीज हुई थी। एक था टाइगर और टाइगर जिंदा है के बाद टाइगर 3, साल 2023 के दिवाली पर रिलीज हुई थी। अब इस फिल्म को लेकर एक अच्छी खबर यह सामने आ रही है कि अब यह फिल्म जल्द ही ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। चलिए हम आपको बताते हैं की ओटीटी पर यह फिल्म कब और किस प्लेटफार्म पर रिलीज होगी, तो चलिए जानते हैं।

सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर टाइगर 3 फिल्म को ऑडियंस का अच्छा खासा रिस्पांस मिला। साल 2023 में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तावरतोड़ कमाई की थी। टाइगर 3 थिएटर में धूम मचाने के बाद अब ओटीटी पर लोगों को एंटरटेन करने आ रही है। अब घर पर आराम से बैठकर पॉपकॉर्न के साथ इस फिल्म का मजा ले सकते हैं।

जानें, टाइगर 3 कब और कहां रिलीज होगी

टाइगर 3 ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम (Prime Amazon) वीडियो पर रिलीज होगी। अमेजॉन प्राइम वीडियो ने अपने ऑफिशियल X हैंडल पर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा है, “हमने दहाड़ सुनी, टाइगर अपने रास्ते पर है, ”टाइगर 3 ऑनप्राइम, जल्द ही आ रहा है।” हालांकि अभी तक यह पता नहीं चला है कि किस डेट को टाइगर 3 ओटीटी पर रिलीज होने वाली है।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by prime video IN (@primevideoin)

जानें, टाइगर 3 की कितनी कमाई की

आपको बता दें, टाइगर 3 को ओटीटी पर सिर्फ हिंदी भाषा में ही नहीं बल्कि तमिल और तेलुगु भाषा में भी देखा जा सकेगा। सलमान खान की टाइगर 3 ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग की थी 5 हफ्तों तक डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने खूब धमाल मचाया। फिल्म का डोमेस्टिक कलेक्शन 282.79 करोड़ का हुआ था। वहीं, वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 464 करोड़ की कमाई की थी।


About Author
भावना चौबे

भावना चौबे

इस रंगीन दुनिया में खबरों का अपना अलग ही रंग होता है। यह रंग इतना चमकदार होता है कि सभी की आंखें खोल देता है। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि कलम में बहुत ताकत होती है। इसी ताकत को बरकरार रखने के लिए मैं हर रोज पत्रकारिता के नए-नए पहलुओं को समझती और सीखती हूं। मैंने श्री वैष्णव इंस्टिट्यूट ऑफ़ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन इंदौर से बीए स्नातक किया है। अपनी रुचि को आगे बढ़ाते हुए, मैं अब DAVV यूनिवर्सिटी में इसी विषय में स्नातकोत्तर कर रही हूं। पत्रकारिता का यह सफर अभी शुरू हुआ है, लेकिन मैं इसमें आगे बढ़ने के लिए उत्सुक हूं। मुझे कंटेंट राइटिंग, कॉपी राइटिंग और वॉइस ओवर का अच्छा ज्ञान है। मुझे मनोरंजन, जीवनशैली और धर्म जैसे विषयों पर लिखना अच्छा लगता है। मेरा मानना है कि पत्रकारिता समाज का दर्पण है। यह समाज को सच दिखाने और लोगों को जागरूक करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। मैं अपनी लेखनी के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास करूंगी।

Other Latest News