पद्म विभूषण पंडित शिवकुमार शर्मा का निधन , शास्त्रीय संगीत जगत में गहरा आघात

Atul Saxena
Updated on -

मुंबई , डेस्क रिपोर्ट। विश्व विख्यात संतूर वादक, पद्म विभूषण पंडित शिवकुमार शर्मा का आज 84 वर्ष की आयु में निधन (Pandit Shivkumar Sharma passes away) हो गया।  उन्होंने मुंबई में अंतिम साँस ली। उनके निधन का कारण कार्डियक अरेस्ट बताया जा रहा है।  वे पिछले 6 महीने से किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे और डायलिसिस पर थे।

पंडित शिवकुमार शर्मा ने जम्मू कश्मीर के लोक वाद्य संतूर को पूरी दुनिया में एक अलग शास्त्रीय वाद्य यंत्र की पहचान दिलाई।  उनके संतूर वादन में जम्मू कश्मीर की लोक संगीत शैली भी सुनाई देती थी। संतूर और पंडित शिवकुमार शर्मा एक दूसरे के पर्याय माने जाते हैं।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....