Mission Impossible 7: टॉम क्रूज के साथ नजर आ सकते है प्रभास, चर्चाओं का बाजार गर्म

Pooja Khodani
Updated on -

मुंबई, डेस्क रिपोर्ट। फिल्म ‘बाहुबली’ जैसी सुपरहिट फिल्मों से सबके दिलों पर राज करने वाले दक्षिण भारतीय फिल्मों के मशहूर अभिनेता प्रभास (Prabhas) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जल्द ही प्रभास हॉलीवुड में एंट्री कर सकते है और वे हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज (Tom Cruise)की अगली फिल्म में भी नजर आ सकते है।

Bank Holiday 2021: जल्द निपटा लें अपने जरुरी काम, जून में 9 दिन बंद रहेंगे बैंक

दरअसल, एक वायरल पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि अभिनेता प्रभास  हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज(Hollywood actor Tom Cruise) की आगामी एक्शन फ्लिक ‘मिशन इम्पॉसिबल 7’ (Mission Impossible 7) में अभिनय करते नजर आ सकते हैं।  हालांकि अभिनेता या ‘MI-7’ फिल्म फिल्म टीम की ओर से इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि निर्देशक क्रिस्टोफर मैकक्वेरी ने प्रभास को फिल्म के लिए चुनने की पुष्टि की है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक पोस्ट के मुताबिक सुपरहिट फ्रेंचाइजी ‘मिशन इम्पॉसिबल’ की दो फिल्मों का निर्देशन कर चुके निर्देशक क्रिस्टोफर मैकक्वेरी (Christopher McQuarrie) ने Mission Impossible 7 के लिए प्रभास से संपर्क किया था। जब प्रभास इटली में अपनी आगामी फिल्म ‘राधे श्याम’ की शूटिंग कर रहे थे, उस वक्त उन्हें इस फिल्म का प्रस्ताव दिया गया था, हालांकि अभी तक इसकी पुष्टी नहीं हो पाई है।

यह भी पढ़े. MP Weather Alert: Cyclone Yaas के चलते मप्र में बारिश के आसार, इन राज्यों में अलर्ट

बता दें कि Mission Impossible 7 एक लोकप्रिय जासूसी एक्शन फिल्म फ्रेंचाइजी है जिसका सातवां पार्ट बनाया जा रहा है। इसमें टॉम क्रूज के अलावा साइमन पेग, एलेक बाल्डविन, वैनेसा किर्बी और रेबेका फर्ग्यूसन भी होंगे। फिल्म के अब तक के सभी पार्ट दर्शकों के बीच खूब पसंद किए गए हैं।अगर प्रभास इसमें शामिल होते है तो ना सिर्फ उनके फैंस बल्कि वे अंतरराष्ट्रीय सिनेमा में जाने वाले भारतीय सितारों की लंबी सूची में भी शामिल हो जाएंगे।

प्रभास

प्रभास


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News