RRR की रिलीज पर मंडराया कोविड-19 खतरा

Updated on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। कोविड-19 के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर देशभर की तमाम गतिविधियों के साथ बॉलीवुड और हॉलीवुड पर भी असर डाला है  और नई रिलीज पर फिलहाल फिर से विचार करने को मजबूर है।  इसी कड़ी में RRR की रिलीज डेट आगे बढ़ाने को लेकर सिनेमाघर मालिक और फिल्म मेकर्स दुविधा भरी स्थिति में नजर आ रहे हैं। फिल्म की रिलीज की आधिकारिक घोषणा फिलहाल नहीं हुई है लेकिन बहुत ज्यादा संभव है कि रिलीज डेट आगे बढ़ाई जाए।

यह भी देखें- Bollywood में कोरोना की लहर, अब कटरीना कैफ हुई पॉजिटिव

बॉलीवुड की खबरों की माने तो ‘RRR के मेकर्स ने पब्लिसिटी में अब तक लगभग 15 करोड़ खर्च कर दिए है और फिलहाल रिलीज की तारीख फिक्स नहीं है।रिलीज डेट आगे बढ़ने की स्थिति में लोगों का रुझान फिल्म की तरफ कम हो जाता है। जो कि मेकर्स के लिए एक बड़ा नुकसान है। फिल्म जगत के एक बड़े समीक्षक की बात माने तो उनके अनुसार व्यवसाय का 20-25 प्रतिशत नुकसान हो चुका है।’

यह भी देखें- Bollywood पर छाया कोरोना का साया, अक्षय के बाद गोविंदा हुए पॉजिटिव

‘RRR’ को अमेरिका में एक बड़ी एडवांस बुकिंग मिली है, और अब उसे वापस करना होगा। एनालिस्ट अतुल मोहन ने कहा, ‘हमें समझाया गया है कि यह लगभग 8 से 10 करोड़ रुपए है, और अगर फिल्म की रिलीज डेट टाल दी जाती है तो उसे वापस किया जा सकता है। लेकिन यह निश्चित रूप से एक बड़ा झटका है।’

यह भी देखें- Bollywood News: करीना कपूर खान ने शेयर की तैमूर के छोटे भाई की पहली तस्वीर, फैंस को दी महिला दिवस की शुभकामनाएं

‘जर्सी’ की रिलीज को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है और अब RRR को आगे बढ़ाना इससे मार्केट में काफी निगेटिव मेसेज जाएगा।” विश्लेषक करण तौरानी कहते हैं, ‘फिल्मों की रिलीज का फैसला उसी स्थिति में लिया जा सकता है जबकि सिनेमाघर फिर से खुलें या या ऑक्यूपेंसी कैप बढ़ाया जाए। और इसमें अभी समय लगने वाला है। वही RRR ने अपनी पब्लिसिटी शुरू भी कर दी है, हाल ही में इसके लीड एक्टर कपिल शर्मा शो में भी नजर आए। दिल्ली में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सिनेमाघरों को बंद कर दिया गया है। ऐसा में आने वाले दिन सिनेमा जगत के लिए मुसीबत लेकर आ सकते हैं


About Author

Ram Govind Kabiriya

Other Latest News