Sukesh letter to Jacqueline Fernandez: 200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल की हवा खा रहे सुकेश चंद्रशेखर को एक बार फिर जैकलिन फर्नांडीस को याद करते हुए देखा गया। वह लगातार किसी ना किसी मौके पर एक्टर को लेटर लिखते हुए अपने दिल की बात कहता हुआ नजर आ रहा है। कई बार उसने अपने प्यार का इजहार किया है और यह सिलसिला एक बार फिर देखा गया जब उसने एक और लव लेटर लिखकर एक्ट्रेस को याद किया है।
पढ़े Sukesh letter to Jacqueline
ये लेटर महाठग ने ईस्टर के मौके पर लिखा है जिसमें उसने त्योहार की शुभकामनाएं एक्ट्रेस को देते हुए लिखा मेरी बेबी, मेरी बोम्मा ईस्टर की बहुत-बहुत बधाई। यह आपके पसंदीदा त्योहारों में से एक है और आपको ईस्टर एग्स बहुत पसंद आते हैं, इस दुनिया में आपसे ज्यादा खूबसूरत कोई नहीं है।
View this post on Instagram
आगे सुकेश ने लिखा कि क्या आपको पता है बेबी इस दुनिया में आप से प्यारा कोई भी नहीं है। मेरी बनी रैबिट आई लव यू, तुम और मैं हमेशा साथ आने के लिए ही बने हुए है, मेरी फॉरेवर।
सुकेश ने अपने लेटर में यह भी कहा कि यह वक्त जल्द ही गुजर जाएगा। जब मैंने तू मिले दिल खिले और जीने को क्या चाहिए सुना तो मुझे तुम्हारी याद आई थी।
मनी लॉन्ड्रिंग का आरोपी के सुकेश
बता दें कि सुकेश चंद्रशेखर 200 करोड़ रुपए की मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल की हवा खा रहा है। उसने जैकलिन समेत कई एक्ट्रेस को महंगे तोहफे और गिफ्ट दिए हैं। इस मामले में एक्ट्रेस से कई बार पूछताछ की का चुकी है।