भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। अपने ग्लैमर से चकाचौंध करने वाली कैटरीना कैफ (Katrina kaif) के लाखों फैंस दुनियाभर में हैं। लुक्स, एटिट्यूड, स्वैग और डांस के मामले में कैटरीना का कोई जवाब नहीं। उन्होने कई फिल्मों में शानदार डांस नंबर किये हैं जो बेहद हिट रहे हैं। अब उनके डांस का एक वीडियो (Dance video) सोशल मीडिया पर खूब हिट हो रहा है।
कोरोना कर्फ्यू: शादी में 400 से अधिक मेहमान, पुलिस की मौजूदगी में हुए फेरे, पढ़िए पूरी खबर
‘कमली-कमली’ ‘जस्ट चिल-चिल’ ‘माय नेम इज़ शीला’ ‘चिकनी चमेली’ ‘बैंग बैंग’ ‘मेनू काला चश्मा जचदा’ ‘धूम मचा ले’ ऐसे न जाने कितने सॉन्ग है जिनमें कैटरीना के अंदाज़ ने लोगों को दीवाना बना दिया। हालांकि शुरूआत में उन्हें बॉलीवुड नंबर करने में कुछ झिझक भी रही, और इस बात को खुद उन्होने अपने एक इंटरव्यू में शेयर भी किया। लेकिन उसके बाद जो उन्होने फिल्मों में डांस करना शुरू किया तो पीछे मुड़कर नहीं देखा। अपने किलर लुक्स के साथ दिलकश अदाओं और सुपर मूव्स ने उन्हें लाखों दिलों की धड़कन बना दिया। अब सोशल मीडिया पर उनके मिक्स डांस का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें अलग अलग फिल्म सॉन्ग्स के डांस स्टेप्स और रिकॉर्डिंग के कुछ शॉट्स हैं। इस वीडियो को हजारों लोग देश चुके हैं और शेयर कर चुके हैं।
"I believe you should never give up on your dreams" Kay.
Just keep faith in you & your dreams and hold on your conviction.
You will conquer your dreams no matter how many barrier come in to distract you.#KatrinaKaif #InternationalDanceDay2021#Dance https://t.co/4gr8JVUiyB— TOMA (@kaif_toma) April 29, 2021