Toxic: पैन इंडिया सुपरस्टार यश की आने वाली फिल्मों का दर्शक बेसब्री से इंतजार करते हैं। जब से लोगों ने ‘केजीएफ’ और ‘केजीएफ चैप्टर 2’ देखी है उसके बाद से ही वह दर्शकों के दिलों में बसे हुए हैं। यह दोनों ही फिल्में ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी और इसमें दिखाया गया एक्शन अभी भी दर्शकों के रोंगटे खड़े कर देता है। इस समय एक्टर को अपनी आने वाली फिल्म को लेकर चर्चा में बने हुए देखा जा रहा है। अब तक इस फिल्म को यश 19 के नाम से पहचाना जा रहा था लेकिन अब इसके नए टाइटल का वीडियो के जरिए खुलासा कर दिया गया है।
क्या है फिल्म का टाइटल?
सुपरस्टार यश ने खुद ही अपने ट्विटर हैंडल के जरिए अगली फिल्म से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो के जरिए फिल्म के नाम का खुलासा किया गया है। खास बात यह है कि इसके साथ सिर्फ नाम ही नहीं बल्कि यह भी बता दिया गया है कि फिल्म दर्शकों के लिए कब रिलीज की जाएगी। इस फिल्म को डायरेक्ट गीतू मोहनदास के डायरेक्शन में बनाया जाने वाला है जिसका नाम ‘टॉक्सिक: अ फेयरी टेल ग्रोन अप’ है।

कब आएगी फिल्म?
फिल्म के शानदार टाइटल के साथ इसकी रिलीज डेट के बारे में भी जानकारी दी गई है। यह बताया गया है कि इससे अगले साल 10 अप्रैल को रिलीज किया जाएगा। अब वीडियो सामने आने के बाद एक बार फिर यह चर्चा चल पड़ी है कि यश को फिर से नए अंदाज में देखा जाने वाला है। इसके पहले ‘केजीएफ’ में वह गैंगस्टर के अवतार में नजर आए थे और लोगों को अपना दीवाना बना लिया था। जिस तरह से इस फिल्म का टाइटल ‘टॉक्सिक’ है तो हो सकता है कि उनका कैरेक्टर भी टॉक्सिक’ दिखाई दे। फिलहाल फिल्म के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन जल्द ही कहानी से जुड़ी कोई ना कोई अपडेट सामने आएगी।
कैसा होगा अंदाज?
बता दे की ‘केजीएफ’ और ‘केजीएफ 2’ की सफलता के बाद दर्शकों को ‘केजीएफ 3’ का बेसब्री से इंतजार है। केजीएफ 3 के इंतजार के बीच किए गए ‘टॉक्सिक’ के अनाउंसमेंट ने फैंस को सरप्राइज कर दिया है। दो धमाकेदार फिल्म देखने के बाद अब एक और फिल्म से दर्शकों को काफी ज्यादा उम्मीदें हैं और टाइटल सामने आने के बाद एक्साइटमेंट लेवल भी हाई हो गया है। सभी चाहते हैं कि उन्हें एक बार फिर से यश का अलग अवतार देखने को मिले और टाइटल को देखकर यह कहा भी जा सकता है कि एक बार फिर वह नए अंदाज में दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। अब तक ब्लॉकबस्टर से दर्शकों का दिल जीतने वाले यश अगली फिल्म में क्या कमाल दिखाते हैं, यह देखने वाली बात होगी।