साउथ फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर, नहीं रहे मशहूर अभिनेता और DMDK नेता विजयकांत, अस्पताल में ली आखिरी सांस

vijaykant

Vijayakanth Passes Away: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता और DMDK के पार्टी के फाउंडर विजयकांत के फैंस पर दुखों का पहाड़ टूटा है। निमोनिया के इलाज के दौरान अभिनेता ने दम तोड़ दिया। कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आने की भी खबर सामने आ रही है।

vijaykanth

अस्पताल ने एक बयान जारी किया है जिसमें उन्होंने बताया है कि विजयकांत को निमोनिया के चलते कुछ दिनों पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उनका इलाज चल रहा था। उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली थी। जिस वजह से उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। हालत गंभीर होने के चलते उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

PM मोदी ने ट्वीट कर कही ये बात

अभिनेता की मौत पर पीएम मोदी ने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट X पर दुख जताते हुए उनके साथ तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘धीरू विजयकांत जी के निधन के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ। तमिल सिनेमा के लीजेंड लाखों दिलों में उनका नाम आज भी बसा हुआ है। बतौर राजनेता वह जनसेवा के लिए प्रतिबद्ध रहते थे। तमिलनाडु की राजनीति पर उन्होंने गहरा प्रभाव छोड़ा, उनका जाना काफी खल रहा है। उनकी पूर्ति होना मुश्किल है। वह एक घनिष्ठ मित्र थे, कई बार उनसे मुलाकात हुई। इस दुख की घड़ी में परिजनों प्रति मेरी संवेदनाएं, ओम शांति।’

 


About Author
भावना चौबे

भावना चौबे

इस रंगीन दुनिया में खबरों का अपना अलग ही रंग होता है। यह रंग इतना चमकदार होता है कि सभी की आंखें खोल देता है। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि कलम में बहुत ताकत होती है। इसी ताकत को बरकरार रखने के लिए मैं हर रोज पत्रकारिता के नए-नए पहलुओं को समझती और सीखती हूं। मैंने श्री वैष्णव इंस्टिट्यूट ऑफ़ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन इंदौर से बीए स्नातक किया है। अपनी रुचि को आगे बढ़ाते हुए, मैं अब DAVV यूनिवर्सिटी में इसी विषय में स्नातकोत्तर कर रही हूं। पत्रकारिता का यह सफर अभी शुरू हुआ है, लेकिन मैं इसमें आगे बढ़ने के लिए उत्सुक हूं। मुझे कंटेंट राइटिंग, कॉपी राइटिंग और वॉइस ओवर का अच्छा ज्ञान है। मुझे मनोरंजन, जीवनशैली और धर्म जैसे विषयों पर लिखना अच्छा लगता है। मेरा मानना है कि पत्रकारिता समाज का दर्पण है। यह समाज को सच दिखाने और लोगों को जागरूक करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। मैं अपनी लेखनी के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास करूंगी।

Other Latest News