Aadhaar Card Fraud Alert: आधार कार्ड महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है। लोग अलग-अलग कार्यों में इसका इस्तेमाल करते हैं। कॉलेज एडमिशन का फॉर्म भरना हो योजना का आवेदन करना हो, आधार की जरूरत पड़ती ही है। होटल में स्टे करने पर मैनेजमेंट द्वारा इसकी मांग की जाती है। लोग बिना कुछ सोचे-समझे आधार कार्ड को थमा भी देते हैं। लेकिन ये गलती यूजर्स को कभी-कभी भारी भी पड़ सकती है।
इन दिनों आधार कार्ड से जुड़े फ्रॉड के मामले बढ़ते जा रहे हैं। स्कैमर्स इससे जुड़ी जानकारी का गलत इस्तेमाल करके आपका भारी नुकसान भी करवा सकते हैं। बैंक खाते में भी सेंध डाल सकते हैं। ऐसे कई मामले भी सामने आ चुके हैं। यदि आप भी होटल में ठहरते हैं तो ऑरिजनल आधार की जगह Masked आधार कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं।
मास्क्ड आधार के बारे में (What is masked aadhaar card?)
मास्क्ड आधार कार्ड में आगे से 8 डिजित के स्थान पर “XXXX XXXX” लिखा होता है। अंतिम 4 डिजिट की नजर आते हैं। प्राइवसी प्रोटेक्शन, कानूनी वैधता और सुरक्षा के लिए आप इनका इस्तेमाल कर सकते हैं। ऑनलाइन वेरीफिकेशन, केवाईसी प्रोसेस, डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म और अन्य कार्यों के लिए आप इसका उपयोग कर सकते हैं।
ऐसे डाउनलोड करें मास्क्ड आधार (Steps to download masked aadhaar)
- सबसे पहले भारतीय विशिष्ठ पहचान प्राधिकरण के वेबसाइट http://uidai.gov.in पर जाएं।
- अब “My Aadhaar” के सेक्शन में जाकर Download Aadhaar” के लिंक पर क्लिक करें।
- आधार नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें। “Send OTP” के लिंक पर क्लिक करें।
- रजिस्टर्ड नंबर पर प्राप्त ओटीपी कॉ दर्ज करें। “Verify and Download” के लिंक पर क्लिक करें।
- “Masked Aadhaar” के ऑप्शन पर क्लिक करें। फिर डाउनलोड बटन पर क्लिक करें।
- अब अपने नाम का पहला 4 अक्षर और जन्मवर्ष को दर्ज करें। यह डाउनलोडेड पीडीएफ़ के लिए एक पासवर्ड की तरह काम करेगा।
ऐसे जानें कहीं आधार का गलत इस्तेमाल तो नहीं हो रहा (Aadhaar Card Misuse)
आप आधार के मिसयूज को आसानी से ट्रैक कर सकते हैं और घर बैठे इसकी शिकायत भी कर सकते हैं। इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट uidai.gov.in जाएं। आधार सेवाओं में आधार ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री पर क्लिक करें। सिक्योरिटी कोड दर्ज करके “Send OTP” का ऑप्शन चुनें। रजिस्टर्ड मोबाइल पर भेजे गए कोड को दर्ज करें। 6 महीने का सारा डेटा स्क्रीन पर नजर आएगा।