Vijay Tamannaah Video: तमन्ना भाटिया एक पेन इंडिया स्टार हैं जो पिछले कुछ दिनों से एक्टर विजय वर्मा के साथ अपने रिलेशनशिप की खबरों को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। कुछ समय पहले ही इन्होंने अपने रिलेशनशिप की खबरों पर मुहर लगाई है और इन्हें जल्द ही लस्ट स्टोरीज 2 में एक साथ काम करते हुए देखा जाने वाला है। हाल ही में इस फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई, जहां इन दोनों कलाकारों को साथ देखा गया। जहां इनके केमिस्ट्री ने सभी का दिल जीत लिया।
विजय तमन्ना का रोमांटिक अंदाज
सोशल मीडिया पर विजय और तमन्ना का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें इन दोनों की शानदार कैमिस्ट्री देखने लायक है। दोनों ने एक दूसरे का हाथ थाम कर एंट्री ली और सभी की निगाहें इन पर जाकर टिक गई। इन्होंने कैमरा के सामने पोज भी दिए और रिलेशनशिप ऑफिशियल करने के बाद यह पहला मौका था जब यह साथ नजर आए। दोनों की जोड़ी साथ में खूबसूरत लग रही थी और यह एक दूसरे में खोए हुए थे।

View this post on Instagram
विजय वर्मा को आई शर्म
विजय वर्मा और तमन्ना को शानदार आउटफिट में देखा गया। एक्टर ने ब्लैक सूट पहना था जिस पर फ्लावर प्रिंट बना हुआ था। वहीं एक्ट्रेस को ब्लैक एंड व्हाइट एड्रेस में देखा गया जिसमें उनकी खूबसूरती देखने लायक थी। कैमरा के सामने पोज देते समय विजय शर्मा रहे थे और तमन्ना की मुस्कुराहट खत्म होने का नाम नहीं ले रही थी। इन दोनों की शानदार केमिस्ट्री ने सभी का दिल जीत लिया।
लस्ट स्टोरीज 2 की स्क्रीनिंग में पहुंचे कलाकार
लस्ट स्टोरीज 2 की स्क्रीनिंग में और तमन्ना के साथ अन्य सितारों का मेला भी देखा गया। अंगद बेदी और मृणाल ठाकुर ने जमकर पोज दिए। वहीं नीना गुप्ता, काजोल, कोंकणा सेन, श्रेया धनवंतरी, तिलोत्तमा शर्मा, श्वेता त्रिपाठी समेत कई कलाकार स्क्रीनिंग में पहुंचे। ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर 29 जून को रिलीज की जाएगी।