मुंबई , डेस्क रिपोर्ट । प्रतीक गांधी और यामी गौतम दोनों एक साथ एक फिल्म में दिखने वाले हैं । सूत्रों के मुताबिक आदित्य धर के प्रोडक्शन अंतर्गत बनने वाली फिल्म में दोनों को प्रमुख किरदार के लिए चुना गया गया । बता दे कि फिल्म का टाइटल भी फाइनल हो चुका है । ऋषभ सेठ इस फिल्म के निदेशक होंगे , और इस इस फिल्म का नाम ” धूम धाम” है। और यह जल्द ही फ्लोर पर लॉन्च भी किया जायेगा । बता दे की प्रतीक गांधी पहले भी कई मूवी में दिख चुके है , और फिल्म में अपने एक्टिंग के जरिए उन्होंने दर्शको का दिल भी जीता ।
यह भी पढ़े … Gold Silver Rate : सोना चांदी पुरानी कीमत पर, जानिए बाजार में क्या है रेट
सूत्रों कि माने तो “धूम धाम एक एक्शन-कॉमेडी है, जिसे मुंबई के कई फेमस स्थानों पर शूट किया जाएगा। फिल्म की कहानी मुंबई की सुंदरता दिखाएगी और मार्च में फ्लोर पर आने संभावनाएं हैं । वर्तमान में प्री-प्रोडक्शन का काम जोरों – शोरों से चल रहा है । और इसे मुंबई में में शुरू से अंत तक के शेड्यूल में शूट किया जाएगा। फिल्म को लेकर प्रतीक और यामी दोनो ही लगी एक्साइटेड है , और जोश के साथ फिल्म के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है ।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
यामी फिल्म इंडस्ट्री कि जानी मानी अभिनेत्री में से एक हैं , और उनके पास इस फील्ड का काफी एक्सपीरियंस है । काबिल है , एक्शन जैक्सन , सनम रे , भूत पुलिस , उरी जैसी सफल फिल्मों में नजर आ चुकी हैं । तो वहीं प्रतिक भी स्कैम 1992 , भवाई , विट्ठल टीडी , मित्रों जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं ।