Bank Statement : ऑनलाइन बैंकिंग ने कई चीजों को आसान किया है तो कुछ आदतें भी खत्म करवा दी हैं। बैंक स्टेटमेंट चैक करना भी ऐसी ही एक आदत है। आपके पास मोबाइल पर मैसेज आ जाता है जिसके बाद अधिकांश लोग बैंक स्टेटमेंट चैक करना जरूरी नहीं समझते। जबकि ऑनलाइन एप्स में भी आपको हर ट्रांजेक्शन को ट्रेक करने सुविधा मिलती है। जिसे चैक करते हुए आप के लिए फाइनेंशियल प्लानिंग करना ज्यादा आसान हो जाता है।
कहां कौन सा चार्ज लगा, Bank Statement से मिलती रहेगी जानकारी
बैंक स्टेटमेंट को नियमित चैक कर आप ये जानकारी रख सकते हैं कि बैंक ने आप पर कब कौन सा चार्ज लगाया है। उस चार्ज के तहत आपके अकाउंट से राशि कब कब डिडक्ट होती है। इस जानकारी को ट्रेक करने से लेन देन का पूरा हिसाब आपके पास रहेगा।
पैसे के खर्च का अंदाजा होगा
कई बार ऐसा होता है कि हम खर्चे पर खर्चा करते जाते हैं। अचानक अकाउंट में पैसे कम दिखते हैं तो तनाव होता है। बैंक स्टेटमेंट चैक करते रहने से इस बात का अंदाजा हो जाता है कि पैसे कहां और कितने खर्च हुआ। जिसके आधार पर आपको बजट बनाना आसान हो जाएगा।
इंवेस्ट प्लानिंग आसान होती है
आप अगर अपने अकाउंट में आने वाले पैसे, अपने खर्च और भुगतान को लगातार ट्रेक करते रहेंगे तो आपके लिए निवेश करना बहुत आसान होगा। आपको जब भी लगेगा कि आपके पास सरप्लस रकम जमा हो चुकी है तो आप उसे निवेश भी कर सकेंगे।
फ्रॉड से भी बचना होगा आसान
स्टेटमेंट पर नजर रखने से आप फ्रॉड से भी बच सकते हैं। अगर अचानक कोई ट्रांजेक्शन होता है तो आपको उसका पता चल जाएगा और आप समय रहते उस पर सही एक्शन ले सकते हैं।