MP OBC Reservation : 27% ओबीसी आरक्षण का मामला, हाई कोर्ट में 63 प्रकरणों की सुनवाई आज, जानें अपडेट

Kashish Trivedi
Published on -

जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट (MP High court) में आज एक बार फिर से ओबीसी आरक्षण (MP OBC Reservation) मामले की सुनवाई होगी। दरअसल अन्य पिछड़े वर्ग द्वारा ओबीसी आरक्षण (27% OBC Reservation) को 14 साल से बढ़ाकर 27 फीसद किए जाने की मांग की जा रही है। जिस पर सुनवाई जारी जारी है। पिछली सुनवाई में हाईकोर्ट ने अपने 27% ओबीसी आरक्षण पर रोक के आदेश को बरकरार रखा था। इससे पहले ओबीसी आरक्षण से संबंधित सभी प्रकरण को शीघ्रता से सुनवाई करने के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा 22 मार्च को आदेश पारित किया गया था।

जिसके साथ ही हाईकोर्ट द्वारा 1 अगस्त को day-to-day दोपहर 3:30 बजे से सुनवाई करने का आदेश दिया गया था। वही आज 16 अगस्त को जस्टिस शील नागू और जस्टिस DD बंसल की युगल पीठ द्वारा एक बार फिर से ओबीसी आरक्षण मामले की सुनवाई की जाएगी। इससे पहले राज्य शासन द्वारा हाईकोर्ट में अन्य पिछड़ा वर्ग का पक्ष रखने के लिए नियुक्त विशेष वकील रामेश्वर सिंह ठाकुर और विनायक प्रसाद साह ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने 22 मार्च को आदेश पारित किया।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi