कैबिनेट में 3 प्रमुख मंत्रियों ने की इस्तीफे की पेशकश, सोमवार को फेरबदल की संभावना

जयपुर, डेस्क रिपोर्ट। राजस्थान (Rajasthan) में अशोक गहलोत सरकार के नए कैबिनेट(cabinet)  की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। गहलोत कैबिनेट (Gehlot Cabinet) के तीन सदस्यों चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा, राजस्व मंत्री हरीश चौधरी और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने शुक्रवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर इस्तीफे (resign) की पेशकश की है। तीनों पार्टी में अहम पदों पर हैं और उन्होंने संगठन में काम करने की इच्छा जताई है।

रघु शर्मा गुजरात के प्रभारी हैं और हरीश चौधरी पंजाब के प्रभारी हैं। जबकि डोटासरा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष हैं। तीनों मंत्रियों ने एक व्यक्ति एक पद के फार्मूले के तहत इस्तीफे की पेशकश की है। इस बीच राजस्थान के प्रभारी महासचिव अजय माकन आज जयपुर पहुंचे। उन्होंने एयरपोर्ट पर सीएम अशोक गहलोत और पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा से मुलाकात की और उसके बाद तीनों नेता सीएमआर गए।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi