इस तारीख से पहले कर्मचारियों के हाथ में आएगी मोटी रकम! समझे वेतन ग्रोथ और अपडेट

employees news

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। केंद्रीय कर्मचारी (central employees) और पेंशनभोगी (pensioners) काफी महीनों से महंगाई भत्ते (dearness allowance) और महंगाई राहत (dearness relief) में बढ़ोतरी का इंतजार कर रहे हैं। ताजा अपडेट के मुताबिक केंद्रीय कर्मचारियों को उनका बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) सितंबर 2021 से मिलेगी। खबरें ये भी हैं कि सितंबर से उनका महंगाई भत्ता (DA) 17 फीसदी से बढ़कर 31 फीसदी हो जाएगा।

श्रम मंत्रालय (labor Ministry) ने मई 2021 के अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (Indian Consumer Price Index) के आंकड़े दिए हैं। इसमें मई 2021 के सूचकांक में 0.5 अंक की वृद्धि हुई है, जिससे यह 120.6 पर पहुंच गया है। श्रम मंत्रालय ने अभी तक जून के आंकड़े जारी नहीं किए हैं। 4% की DA बढ़ोतरी के लिए जून में यह आंकड़ा 130 को छूना चाहिए, लेकिन AICPI के लिए एक महीने में 10 पॉइंट की छलांग लगाना असंभव है और यही वजह है कि जुलाई में DA में 3% से अधिक बढ़ोतरी की संभावना नहीं है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi