दिवाली से पहले पेंशनरों को मिला बड़ा तोहफा, DR में 356 फीसद का इजाफा

cpcss

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। केंद्र (center) की मोदी सरकार (Modi government) ने 7th pay commission पेंशनरों (pensioners) को बड़ी राहत दी है। दरअसल मोदी सरकार द्वारा रिटायर (retire) हुए अधिकारी के डीआर में बढ़ोतरी की गई है वहीं डीआर को 312% से बढ़ाकर 356 फीसद कर दिया गया है। इस मामले में डिपार्टमेंट ऑफ पेंशन और पेंशनर्स वेलफेयर ने बड़ी जानकारी दी है। केंद्र ने निर्णय लिया है कि 5वीं CPC के अनुसार अनुग्रह राशि प्राप्त करने वाले CPF लाभार्थियों को डीआर (DR) अनुदान में 01.07.2021 से वृद्धि की जाएगी।

20 सितंबर, 2021 को एक कार्यालय ज्ञापन में, पेंशन और पेंशनभोगी धन विभाग ने सरकारी कर्मचारियों की कुछ श्रेणी के लिए महंगाई राहत में बढ़ोतरी की सूचना दी। 18 नवंबर 1960 और 31 दिसंबर 1985 के बीच सेवा अवधि से सेवानिवृत्त होने वाले जीवित लाभार्थियों के लिए, महंगाई राहत या डीआर को मूल अनुग्रह राशि के 312% से बढ़ाकर 356% कर दिया गया है। बढ़ी हुई डीआर राहत 1 जुलाई, 2021 से प्रभावी होगी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi