भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (MP) में जल्द आम जनता को बड़ी राहत मिलेगी। राज्य शासन द्वारा इस दिशा में कार्य शैली अपनाना शुरू कर दिया है। बड़ी घोषणा करते हुए सीएम शिवराज (CM Shivraj) ने कहा कि सरकार का काम केवल सड़क पुल पुलिया बनाना ही नहीं इंसानों की जिंदगी बचाना भी है। ऐसे में नशीली गतिविधियों को नियंत्रित करने के लिए आबकारी नीति (Excise policy) तैयार की जाएगी। साथ ही मॉडल पंचायत (model panchayat) को 1 लाख रूपए सहायता राशि का लाभ दिया जायेगा।
ऐसी आबकारी नीति जिसमें शराब को प्रोत्साहन ना मिले और ना ही पीने वालों को कोई परेशानी हो। सीएम शिवराज ने कहा कि ड्रग्स और अवैध गतिविधियों को सख्ती से नियंत्रित किया जाएगा। सीएम शिवराज ने स्पष्ट कहा है कि सरकार की तरफ से समाज को नशा मुक्त बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ा जाएगा।
इसके लिए सुरक्षित आबकारी नीति तैयार की जाएगी। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने लगातार शराबबंदी सहित प्रदेश में शराब को लेकर सख्त कानून की मांग करती नजर आ रही थी। सीएम शिवराज की घोषणा के बाद उन्होंने कहा कि मुझे भरोसा है कि मध्यप्रदेश नशा मुक्ति में भी मॉडल राज्य बन कर उभरेगा।
मामले में जानकारी देते हुए प्रमुख सचिव सामाजिक न्याय निशक्तजन कर ले आना प्रतीक हजेला ने कहा कि नशा मुक्ति के लिए शुरू किए गए राज्यव्यापी अभियान में स्वैच्छिक संगठन, धर्मगुरु सहित सभी वर्ग की सक्रियता बढ़ाकर जन सहभागिता को प्रोत्साहित किया जाएगा।
इसके अलावा सभी गांव और शहर में वातावरण निर्माण के लिए शपथ ग्रहण कार्यक्रम, रैली और मानव श्रृंखला तैयार की जाएगी। स्कूलों कॉलेजों में नुक्कड़ नाटक और विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। नशा मुक्ति ग्राम पंचायत को 100000 की सम्मान राशि की व्यवस्था की जाएगी।
इसके अलावा नशा मुक्त समाज बनाने के लिए नीचे से ग्रस्त व्यक्ति के प्रारंभिक लक्षण के प्रति आमजन को जागरूक किया जाएगा। वही नशा मुक्त समाज निर्मित करने के लिए महिलाओं को सशक्त बनाने पर विशेष ध्यान दिए जाने की कार्य शैली भी अपनाई जाएगी।