कर्मचारी-शिक्षकों के लिए बड़ी खबर, 23 मार्च तक पूरा करें काम, प्रमोशन-स्थानांतरण आदि में मिलेगा लाभ, आदेश जारी

employees news

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। स्कूल शिक्षा विभाग (School Education Department) के कर्मचारियों (employees)-Teachers के लिए बड़ी खबर है। दरअसल लोक शिक्षण संचालनालय (DPI) द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग और जनजाति कल्याण विभाग के अंतर्गत संचालित ऑफिस में कार्यरत शिक्षकों-कर्मचारियों के लिए आदेश जारी किया गया है। जारी आदेश के मुताबिक सभी शिक्षकों कर्मचारियों को जानकारी वेरीफाई करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए अंतिम तिथि 23 मई रखी गई है। 23 मई के बाद अधिकारी कर्मचारियों को किसी भी तरह का कोई मौका नहीं दिया जाएगा।

दरअसल स्कूल शिक्षा विभाग और आदिम जाति कल्याण विभाग के अंतर्गत आने वाले स्कूल और कार्यालय में कार्यरत सभी कर्मचारियों के वेतन और सेवा संबंधित जानकारी को ऑनलाइन रूप से Education Portal पर जाएगा। इसके लिए ई सर्विस बुक प्रणाली के माध्यम से रिकॉर्ड दर्ज की जाएगी। जिसे समय-समय पर सत्यापित किया जाएगा। हालांकि सेवा पुस्तिका में दर्ज जानकारी के आधार पर ही प्रशासनिक कार्य यानी प्रमोशन, स्थानांतरण, संविलियन सहित क्रमोन्नति आदि अधिकारी कर्मचारियों को मिलेगा। इसके लिए कार्यवाही के लिए निम्न निर्देश दिए गए हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi